सरकारी बैंकों की हिस्सेदारी बेचेगी सरकार ! जानें लिस्ट में किसका आएगा नंबर

Government To Sell Stake In Some Banks: इस समय पब्लिक सेक्टर बैंकों की आर्थिक सेहत सुधरी है और उनका एनपीए घटा है। ऐसे में सरकार शेयर बाजार की रैली का फायदा उठाकर अपना खजाना भरना चाहती है। सरकार इसके तहत 5-10 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। इसके लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) का तरीका अपनाया जा सकता है।

सरकारी बैंकों की बिकेगी हिस्सेदारी

Government To Sell Stake In Some Banks:मोदी सरकार कई सरकारी बैंकों की कुछ हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इसके जरिए वह शेयर बाजार के मूड का फायदा उठाने की कोशिश में है। इसके लिए उन बैंकों में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी, जिसमें उसकी हिस्सेदारी 80 फीसदी से ज्यादा है। सरकार इसके तहत 5-10 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। इसके लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) का तरीका अपनाया जा सकता है। और अगर जरूरत पड़ी तो एफपीओ (FPO) भी लाया जा सकता है। सरकार इस प्लानिंग के जरिए 5-6 बैंकों में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है।
संबंधित खबरें

लिस्ट में कौन से बैंक

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल सरकार ने बैंकों के नाम फाइनल नहीं किए हैं। लेकिन अगर 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी वाले बैंकों की लिस्ट देखी जाय तो 6 बैंक इस कैटेगरी में शामिल हो सकते हैं। जिनमें इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक शामिल हैं। इस समय पब्लिक सेक्टर बैंकों की आर्थिक सेहत सुधरी है और उनका एनपीए घटा है। ऐसे में सरकार शेयर बाजार की रैली का फायदा उठाकर अपना खजाना भरना चाहती है।
संबंधित खबरें

स्टॉक मार्केट में बैंकों ने कराई बंपर कमाई
संबंधित खबरें
End Of Feed