Bharat Atta And Rice: सरकार फिर बेचेगी 'भारत' ब्रांड के तहत सस्ता आटा और चावल, जानें कितना होगा रेट

Bharat Atta And Rice: नए प्राइसिंग स्ट्रक्चर के तहत गेहूं का आटा 5 और 10 किलोग्राम के पैक में 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होगा, जबकि चावल 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा। पहले चरण की दरें क्रमशः 27.5 रुपये और 29 रुपये थीं। इनमें मामूली वृद्धि की गई है।

सरकार बेचेगी सस्ता आटा-चावल

मुख्य बातें
  • सरकार बेचेगी आटा-चावल
  • सस्ते रेट पर होंगे उपलब्ध
  • भारत ब्रांड के तहत होगी बिक्री

Bharat Atta And Rice: सरकार ने उपभोक्ताओं को ऊंची कीमतों से राहत देने के लिए रियायती दर पर 'भारत' ब्रांड के तहत गेहूं के आटे और चावल की रिटेल बिक्री के दूसरे चरण की मंगलवार को शुरुआत की। सहकारी समितियों भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ), भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) और केन्द्रीय भंडार और ई-कॉमर्स मंच के जरिए गेहूं का आटा 30 रुपये प्रति किलोग्राम और चावल 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 5 और 10 किलोग्राम के पैकेट में बेचा जाएगा।

ये भी पढ़ें -

‘मोबाइल वैन’ को दिखाई हरी झंडी

खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इन सहकारी समितियों की ‘मोबाइल वैन’ को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, ‘‘यह उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एक अस्थायी हस्तक्षेप है।’’ सरकार ने प्राइस स्टैबलाइजेशन फंड के तहत दूसरे चरण में रिटेल हस्तक्षेप के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से 3.69 लाख टन गेहूं और 2.91 लाख टन चावल आवंटित किया है।

End Of Feed