सरकार बेच रही है 27.50 रुपये में आटा, भारत आटा नाम से इन जगहों से होगी बिक्री

Bharat Atta Sell On Lower Rate: भारत आटा सहकारी समितियों नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा।

bharat atta

भारत आटा की बिक्री शुरू

Bharat Atta Sell On Lower Rate: दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र ने सोमवार को ‘भारत आटा’ ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं के आटे की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू कर दी है।‘भारत आटा’ सहकारी समितियों नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा। गुणवत्ता और स्थान के आधार पर सब्सिडी वाली आटा,बाजार में मौजूद 36-70 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है।

इन जगहों से मिलेगा सस्ता आटा

फरवरी में, सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के तहत कुछ दुकानों में इन सहकारी समितियों के माध्यम से 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर 18,000 टन ‘भारत आटा’ की प्रायोगिक बिक्री की थी।केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने यहां कर्तव्य पथ पर ‘भारत आटा’ की 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि हमने परीक्षण कर लिया है और सफल रहे हैं, तो हमने एक औपचारिकता पूरी करने का फैसला किया है ताकि देश में हर जगह आटा 27.50 रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध हो।उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान गेहूं के आटे की बिक्री कम थी क्योंकि इसे केवल कुछ दुकानों के माध्यम से खुदरा बेचा गया था। हालांकि, इस बार बेहतर उठान होगा क्योंकि उत्पाद देशभर में नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार की 800 मोबाइल वैन और 2,000 दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा।

प्याज ने बढ़ाई परेशानी

इस समय प्याज की महंगाई आम आदमी को परेशान कर रही है। प्याज की सप्लाई कम होने से कीमतें रिटेल बाजार में 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। इसे देखते हुए सरकार ने निर्यात पर सख्ती कर दी है। ऐसी संभावना है कि दिसंबर में नई फसल आने के बाद कीमतों में कमी आ सकती है। इसके पहले महाराष्ट्र में प्याज की सप्लाई कम हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited