इस सरकारी कंपनी में अपनी 3.5 % हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, 2800 करोड़ जुटाने की उम्मीद

Government to sell stake in HAL: सरकार एचएएल में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए दो दिन की खुली बिक्री पेशकश (ओएफएस) लेकर आएगी। संस्थागत निवेशक बृहस्पतिवार को जबकि खुदरा निवेशक शुक्रवार को इसके शेयरों की खरीद कर पाएंगे।

HAL में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

Government to sell stake in HAL: केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। इसके तहत सरकार 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। सरकार ओएफस के जरिए 2,450 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर हिस्सेजारी बेचेगी। और इसके जकरिए उसे करीब 2,800 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

2 दिन के लिए होगा ऑफर

इस संबंध में बुधवार को HAL शेयर बाजारों जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार एचएएल में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए दो दिन की खुली बिक्री पेशकश (ओएफएस) लेकर आएगी। संस्थागत निवेशक बृहस्पतिवार को जबकि खुदरा निवेशक शुक्रवार को इसके शेयरों की खरीद कर पाएंगे।एचएएल के ओएफएस के तहत बुनियादी तौर पर 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 58.51 लाख शेयर की पेशकश की जाएगी और अधिक अभिदान होने की स्थिति में इतने और शेयरों की बिक्री का विकल्प रहेगा। इस तरह एचएएल की कुल 3.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी की पेशकश की जा सकती है।

End Of Feed