सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, फॉस्फेटिक और पोटैशिक उर्वरकों पर देगी 22,303 करोड़ की सब्सिडी

Govt Subsidy For P&K Fertilizer: आगामी रबी 2023-24 सीजन के लिए नाइट्रोजन के लिए 47.02 रु प्रति किलो, फॉस्फोरस के लिए 20.82 रु प्रति किलो, पोटाश के लिए 2.38 रु प्रति किलो और सल्फर के लिए 1.89 रु प्रति किलो सब्सिडी दी जाएगी।

फॉस्फेटिक और पोटैशिक उर्वरकों के लिए सरकारी सब्सिडी

मुख्य बातें
  • सरकार का किसानों को तोहफा
  • 22303 करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी
  • मंत्रिमंडल ने दिखाई हरी झंडी
Govt Subsidy For P&K Fertilizer: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मौजूदा रबी सत्र में किसानों को उचित कीमत पर उर्वरक मुहैया कराने के लिए फॉस्फेटिक और पोटैशिक (पीएंडके) उर्वरकों पर 22,303 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव पर बुधवार को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को इस फैसले की जानकारी दी।
संबंधित खबरें
मंत्रिमंडल ने नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश और सल्फर जैसे विभिन्न मृदा पोषक तत्वों पर पोषण-आधारित सब्सिडी देने का फैसला किया। यह सब्सिडी एक अक्टूबर, 2023 से 31 मार्च, 2024 के मौजूदा रबी फसल सत्र पर लागू होगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed