अब फटाफट मिलेगा शेयर बाजार में अटका पैसा,जानें मोदी सरकार की क्या है तैयारी

New Portal For Unclaimed Dividends And Shares:अभी शेयर बाजार में शेयर, डिविडेंड और डिबेंचर के रुप में ऐसी रकम जो पिछले 7 साल से क्लेम नहीं की गई है, उसे इन्वेंस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड अथॉरिटी (IEPFA) में जमा कर लिया जाता है।

stock market dividend

अटका डिविडेंड लेना होगा आसान

New Portal For Unclaimed Dividends And Shares: शेयर बाजार में डिविडेंड और शेयर के रुप में अटका पैसा अब जल्दी निकाला जा सकेगा। केंद्र सरकार फरवरी तक इस तरह के दावों के लिए नया पोर्टल लांच कर सकती है। इसके तहत ऐसे शेयर धारक जो किसी वजह से पुराने शेयर और डिविडेंड का क्लेम नहीं ले पाए हैं, वह न केवल अपने स्टेटस की ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकेंगे। बल्कि उसका क्लेम भी आसानी से कर सकेंगे। सरकार इसके लिए फरवरी 2024 तक नया पोर्टल लांच कर सकती है। अभी इस तरह के बिना दावे वाली रकम 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा इकट्ठा हो गई है।

हर साल बढ़ रही है रकम

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2022 तक 5262 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। जो कि एक साल पहले की तुलना में 9 फीसदी ज्यादा है। लगातार बढ़ती रकम को देखते हुए सरकार नए पोर्टल को जल्द से जल्द लांच करना चाहती है। उसकी प्लानिंग है कि फरवरी 2024 तक पोर्टल लांच कर दिया जाय। इसके अलावा बिना दावों वाली राशि को क्लेम करने का प्रोसेस भी आसान किया जा रहा है। अभी शेयर बाजार में शेयर, डिविडेंड और डिबेंचर के रुप में ऐसी रकम जो पिछले 7 साल से क्लेम नहीं की गई है, उसे इन्वेंस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड अथॉरिटी (IEPFA) में जमा कर लिया जाता है। उसके बाद रकम को दोबारा हासिल करने की प्रक्रिया काफी जटिल है।

एक साल से भी ज्यादा लग जाता है समय

मौजूदा प्रक्रिया इतनी जटिल है कि जमा रकम का क्लेम लेने के लिए कई बार एक साल से भी ज्यादा समय लग जाता है। जबकि नियमों के अनुसार 60 दिनों के अंदर क्लेम मिलना चाहिए। इसी जटिलता को देखते हुए सरकार नए प्रक्रिया को आसान करना चाहती है। अभी क्लेम के लिए करीब दो दर्जन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा उन दस्तावेजों की कई लेवल पर स्क्रूटनी होती है। इस कारण क्लेम करने में काफी समय लग जाता है।
शेयर बाजार की तरह ही सरकार बैंकों में पड़ी बिना दावों वाली रकम के लिए भी एक पोर्टल लांच करने की तैयारी में हैं। इन दोनों पोर्टल आने के बाद बैंक ग्राहकों से लेकर शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अपनी अटकी रकम को निकालना बेहद आसान हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited