अब फटाफट मिलेगा शेयर बाजार में अटका पैसा,जानें मोदी सरकार की क्या है तैयारी

New Portal For Unclaimed Dividends And Shares:अभी शेयर बाजार में शेयर, डिविडेंड और डिबेंचर के रुप में ऐसी रकम जो पिछले 7 साल से क्लेम नहीं की गई है, उसे इन्वेंस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड अथॉरिटी (IEPFA) में जमा कर लिया जाता है।

अटका डिविडेंड लेना होगा आसान

New Portal For Unclaimed Dividends And Shares: शेयर बाजार में डिविडेंड और शेयर के रुप में अटका पैसा अब जल्दी निकाला जा सकेगा। केंद्र सरकार फरवरी तक इस तरह के दावों के लिए नया पोर्टल लांच कर सकती है। इसके तहत ऐसे शेयर धारक जो किसी वजह से पुराने शेयर और डिविडेंड का क्लेम नहीं ले पाए हैं, वह न केवल अपने स्टेटस की ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकेंगे। बल्कि उसका क्लेम भी आसानी से कर सकेंगे। सरकार इसके लिए फरवरी 2024 तक नया पोर्टल लांच कर सकती है। अभी इस तरह के बिना दावे वाली रकम 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा इकट्ठा हो गई है।

संबंधित खबरें

हर साल बढ़ रही है रकम

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2022 तक 5262 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। जो कि एक साल पहले की तुलना में 9 फीसदी ज्यादा है। लगातार बढ़ती रकम को देखते हुए सरकार नए पोर्टल को जल्द से जल्द लांच करना चाहती है। उसकी प्लानिंग है कि फरवरी 2024 तक पोर्टल लांच कर दिया जाय। इसके अलावा बिना दावों वाली राशि को क्लेम करने का प्रोसेस भी आसान किया जा रहा है। अभी शेयर बाजार में शेयर, डिविडेंड और डिबेंचर के रुप में ऐसी रकम जो पिछले 7 साल से क्लेम नहीं की गई है, उसे इन्वेंस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड अथॉरिटी (IEPFA) में जमा कर लिया जाता है। उसके बाद रकम को दोबारा हासिल करने की प्रक्रिया काफी जटिल है।

संबंधित खबरें

एक साल से भी ज्यादा लग जाता है समय

संबंधित खबरें
End Of Feed