सरकार कोयला, लिग्नाइट खोज को देगी बढ़ावा, योजना के लिए 2,980 करोड़ रुपये हुए मंजूर

Exploration of Coal and Lignite scheme: सरकार ने 2,980 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च के साथ केंद्रीय क्षेत्र की 'कोयला और लिग्नाइट खोज' योजना को जारी रखने की मंजूरी दे दी है।

कोयला और लिग्नाइट खोज

Exploration of Coal and Lignite scheme: सरकार ने 2,980 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च के साथ केंद्रीय क्षेत्र की 'कोयला और लिग्नाइट खोज' योजना को जारी रखने की मंजूरी दे दी है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बुधवार को हुई बैठक में इस विस्तार को मंजूरी दी गई। इस विस्तार की समय अवधि 2021-22 से वित्त वर्ष 2025-26 तक है, जो 15वें वित्त आयोग के कार्यकाल के अनुरूप है।
संबंधित खबरें

दो व्यापक चरणों में की जाती है कोयले और लिग्नाइट की खोज

संबंधित खबरें
(i) प्रोत्साहन (क्षेत्रीय) के लिए खोज
संबंधित खबरें
End Of Feed