Small Savings Schemes: पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर नहीं बदलीं ब्याज दरें, जानें जुलाई-सितंबर के लिए किस स्कीम पर कितना मिलेगा रिटर्न

Small Savings Scheme Interest Rate: सरकार ने पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम (छोटी बचत योजनाएं) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। जुलाई-सितंबर 2024 के लिए ब्याज दरें नहीं बदली गई हैं।

Small Savings Schemes Interest Rate

बचत योजनाओं पर नहीं बदलीं ब्याज दरें

मुख्य बातें
  • नहीं बदलीं पोस्ट ऑफिस स्कीमों की ब्याज दरें
  • जुलाई-सितंबर के लिए नहीं हुआ कोई बदलाव
  • पीपीएफ समेत कई योजनाएं हैं शामिल

Small Savings Scheme Interest Rate: सरकार ने जुलाई-सितंबर 2024 के लिए पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम (छोटी बचत योजनाएं) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस फैसले का मतलब है कि मौजूदा दरें जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान भी लागू रहेंगी। पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), पोस्ट ऑफिस सावधि जमा (POTD), महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र और पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) शामिल हैं। आगे जानिए इन स्कीमों पर कितना ब्याज मिल रहा है।

ये भी पढ़ें -

Stocks To Buy: 250 रु से सस्ते 3 शेयरों में कमाई का मौका, 23-26 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद, जानिए लिस्ट में कौन-कौन

स्कीम का नामब्याज दर
सेविंग्स डिपॉजिट4 फीसदी
1 साल की टाइम डिपॉजिट6.9 फीसदी
2 साल की टाइम डिपॉजिट7 फीसदी
3 साल की टाइम डिपॉजिट7.1 फीसदी
5 साल की टाइम डिपॉजिट7.5 फीसदी
5 साल की रेकरिंग डिपॉजिट6.7 फीसदी
सीनियर सेविंग सेविंग्स स्कीम8.2 फीसदी
मंथली इनकम अकाउंट स्कीम7.4 फीसदी
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट7.7 फीसदी
पीपीएफ7.1 फीसदी
किसान विकास पत्र7.5 फीसदी
सुकन्या समृद्धि योजना8.2 फीसदी
कैसे तय होती है पोस्ट ऑफिस स्कीमों की ब्याज दरेंसरकार हर तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं पर दी जाने वाली ब्याज दरों की समीक्षा करती है। छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को तय करने का फॉर्मूला श्यामला कमेटी ने दिया था। कमेटी ने यह सुझाव दिया था कि विभिन्न योजनाओं पर ब्याज दर समान परिपक्वता अवधि वाले सरकार के बॉन्ड्स के यील्ड से 0.25 फीसदी से लेकर 1 फीसदी अधिक होना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited