AC Quality Order: एसी के क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर से जुड़े सख्त नियमों पर सरकार ने दी ढील, इंडस्ट्री को मिलेगी राहत

Standards Of Air Conditioner Quality Order: एक सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इक्पिपमेंट और संबंधित कलपुर्जों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए 7,000 वाट से अधिक क्षमता के हर्मेटिक कम्प्रेसर को इस आदेश से एक साल की छूट दी गई है।

एयर कंडीशनर पर फिलहाल लागू नहीं होंगे नये नियम

मुख्य बातें
  • एसी इंडस्ट्री के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर से जुड़े स्टैंडर्ड में ढील
  • सरकार ने दिया ढील देने का ऐलान
  • पिछले साल से लागू हुए थे नए नियम
Standards Of Air Conditioner Quality Order: सरकार ने कारोबारी सहूलियत को बढ़ावा देने के इरादे से एयर कंडीशनर (AC) इंडस्ट्री के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (क्यूसीओ) से जुड़े स्टैंडर्ड में ढील दी है। एयर कंडीशनरों की क्वालिटी तय करने के लिए सरकार ने 2019 में क्यूसीओ आदेश जारी किया था और यह पिछले साल अक्टूबर से लागू हुआ है। लेकिन इसके नियमों को लागू करने को लेकर एसी इंडस्ट्री के हितधारकों की तरफ से जताई जा रही मुश्किलों को देखते हुए इनमें ढील देने का फैसला किया गया है। आदेश के कारण इंडस्ट्री को होने वाली समस्याएँ दूर करने के लिए सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने संशोधन पेश किए हैं।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed