Paytm Share Price: पेटीएम को लगा एक और झटका, पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज में निवेश पर सरकार ने लगाई रोक

Paytm Share Price: पिछले साल पेटीएम ने सरकार से पेटीएम पेमेंट्स बैंक में किए गए निवेश को मंजूरी देने की मांग की थी। पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस प्राप्त करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के लिए मंजूरी महत्वपूर्ण है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार चाइनीज हिस्सेदारी को देखते हुए भारत सरकार के पैनल से मंजूरी लेना जरूरी है।

पेटीएम के शेयर पर रखें नजर

मुख्य बातें
  • पेटीएम को एक और झटका
  • नहीं कर पाएगी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज में निवेश
  • सरकार ने लगाई रोक

Paytm Share Price: पेटीएम को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसके चलते गुरुवार को कंपनी का शेयर फोकस में रहेगा। बुधवार को रामनवमी के अवसर पर शेयर बाजार बंद है। दरअसल सरकार ने पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज में पेटीएम के निवेश की मंजूरी को टाल दिया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने पैरेंट कंपनी पेटीएम में चीन की कंपनियों की हिस्सेदारी को लेकर इसके पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज में 50 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी को टाल दिया। हालांकि इन रिपोर्ट्स के जवाब में, पेटीएम ने कहा कि सरकार ने नामंजूरी या जुर्माने का कोई संकेत नहीं दिया है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि चीनी कंपनियों की हिस्सेदारी को लेकर अटकलें 'पूरी तरह से झूठी और भ्रामक' हैं।

ये भी पढ़ें -

पिछले साल मांगी थी मंजूरी

पिछले साल पेटीएम ने सरकार से पेटीएम पेमेंट्स बैंक में किए गए निवेश को मंजूरी देने की मांग की थी। पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस प्राप्त करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के लिए मंजूरी महत्वपूर्ण है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार चाइनीज हिस्सेदारी को देखते हुए भारत सरकार के पैनल से मंजूरी लेना जरूरी है जिसमें गृह मंत्रालय (एमएचए), वित्त मंत्रालय के साथ-साथ विदेश मंत्रालय (एमईए) के एक-एक प्रतिनिधि शामिल हों।

End Of Feed