शहरों में घर खरीदना होगा आसान, Home Loan के ब्याज पर मिलेगी राहत, सरकार ला रही योजना

Interest Rate For Home Loan: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि शहरों में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों को होम लोन पर ब्याज में राहत देने के लिए अगले महीने यानी सितंबर में एक योजना लाई जाएगी।

Interest Rate For Home Loan

सरकार लाएगी नई स्कीम, घर खरीदारों को मिलेगी मदद

मुख्य बातें
  • सरकार ला रही नई स्कीम
  • घर खरीदारों को लोन के ब्याज पर देगी राहत
  • शहरी लोगों को मिलेगा फायदा

Interest Rate For Home Loan: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा है कि शहरों में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों को होम लोन (Home Loan) पर ब्याज में राहत देने के लिए अगले महीने यानी सितंबर में एक योजना लाई जाएगी। पुरी ने कहा है कि अभी इस योजना के तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है।

वहीं केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी ने कहा है कि शहरों में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों को कर्ज पर ब्याज में राहत देने के लिए सितंबर में योजना पेश की जाएगी। सरकार अगले महीने शहरी निवासियों के लिए नई होम लोन योजना की पूरी जानकारी की घोषणा करेगी।

ये भी पढ़ें - Mera Bill Mera Adhikaar: सरकार दे रही करोड़पति बनने का मौका, 200 रु खर्च कर जीत सकते हैं 1 करोड़ रु

प्रधानमंत्री ने किया था ऐलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर अपने भाषण में शहरों में रह रहे ऐसे मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए योजना पेश करने की घोषणा की थी, जिनके पास अपना घर नहीं है।

जल्द ही आएगी योजना

पीएम मोदी ने लाल किले पर अपने संबोधन में कहा था कि मध्यमवर्गीय परिवारों का शहरों में अपने घर का सपना होता है। हम जल्द ही इसके लिए योजना लाएंगे। उन्होंने कहा था कि हमने किराये के घरों, अनधिकृत बस्तियों और झोपड़पट्टियों में रहने वाले परिवारों को अपना घर बनाने के लिए बैंक कर्ज पर ब्याज में राहत देने का निर्णय लिया है।

क्या होगा योजना का मकसद

इस योजना का मकसद मौजूदा होम लोन प्रोविजन को सपोर्ट करना और शहरी आबादी की तत्काल हाउसिंग आवश्यकताओं को रेस्पोंस करना है। जानकारों का मानना है कि जैसे जैसे आम चुनाव 2024 की उलटी गिनती शुरू हो रही है, सरकार जनता के लिए अतिरिक्त खर्च पर विचार कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited