Tur Dal Procurement: एमएसपी से ज्यादा रेट पर सरकार खरीदेगी तुअर दाल, सीधा किसानों के खाते में आएगा पैसा

MSP For Tur Dal: सरकार किसानों से एमएसपी से अधिक रेट पर तुअर दाल खरीदेगी और पहली बार दाल उत्पादकों की फसल का पैसा सीधा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

तुअर दाल के लिए एमएसपी

मुख्य बातें
  • तुअर दाल को ऊंचे दाम पर खरीदेगी सरकार
  • एमएसपी से भी ज्यादा देगी दाम
  • किसानों को होगा फायदा
MSP For Tur Dal: अकसर किसान अपनी फसल का सही दाम न मिलने की शिकायत करते हैं। इनमें दाल की की खेती करने वाले किसान भी शामिल होते हैं। इसीलिए केंद्र सरकार फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य या एमएसपी (MSP) भी तय करती है। मगर सरकार का नया फैसला तुअर दाल के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी साबित होगा। दरअसल सरकार किसानों से एमएसपी से अधिक रेट पर तुअर दाल खरीदेगी और पहली बार दाल उत्पादकों की फसल का पैसा सीधा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और किसान सरकार को तुअर (अरहर) मौजूदा बाजार मूल्य पर बेच सकेंगे। केंद्र सरकार ने तुअर दाल का बफर स्टॉक भी बना रखा है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कौन खरीदेगा सरकार की ओर से दाल

संबंधित खबरें
End Of Feed