GPT Healthcare IPO:जीपीटी हेल्थकेयर IPO का प्राइस बैंड तय, जानें अलॉटमेंट साइज और दूसरी डिटेल

GPT Healthcare IPO: जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ के जरिए करीब 40 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है। कोलकाता में 2000 में आठ बिस्तरों के अस्पताल से शुरुआत करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर 561 बिस्तरों की कुल क्षमता के साथ विभिन्न सुविधाओं से लैस चार अस्पताल संचालित करती है।

GPT Healthcare

GPT Healthcare IPO:आईएलएस हॉस्पिटल्स ब्रांड के अंतर्गत अस्पताल संचालित करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 177-186 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी का आईपीओ 22 से 26 फरवरी तक खुलेगा। एंकर) निवेशक एक दिन पहले यानी 21 फरवरी को शेयर खरीद के लिए बोली लगा सकेंगे।आईपीओ में 40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, निजी इक्विटी कंपनी बनयानट्री ग्रोथ कैपिटल-दो 2.6 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी करेगी।कोलकाता की जीपीटी हेल्थकेयर में 2.6 करोड़ शेयर या 32.64 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली बनयानट्री कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है। कोलकाता में 2000 में आठ बिस्तरों के अस्पताल से शुरुआत करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर 561 बिस्तरों की कुल क्षमता के साथ विभिन्न सुविधाओं से लैस चार अस्पताल संचालित करती है।

संबंधित खबरें

GPT Healthcare IPO लॉट साइज

संबंधित खबरें

जीपीटी हेल्थकेयर के आईपीओ के लिए निवेशकों को एक लॉट में कम से कम 80 शेयर की बोली लगानी होगी। यानी शेयर का लॉट साइज 80 इक्विटी शेयरों तय किया गया है है। कुल शेयर में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 50 फीसदी से अधिक शेयर रिजर्व किए गए हैं। वहीं गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 फीसगी और खुदरा निवेशकों (RII) के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व किए गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed