GQG ने एक बार फिर अडाणी पर जताया भरोसा, एक अरब डॉलर में खरीदी हिस्सेदारी

GQG Group And Others Buy Stakes In Adani Firms: GQG ने मार्च में भी अडाणी समूह की चार कंपनियों में हिस्सेदारी 1.87 अरब डॉलर में खरीदी थी। उसके बाद मई में भी उसने समूह की कंपनियों में 40-50 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। तीसरी बार हुई डील में अडाणी समूह में निवेश करने वाले अन्य निवेशकों की पहचान अभी सामने नहीं आई है।

अडाणी ग्रुप को मिला बड़ा बूस्ट

GQG Group And Others Buy Stakes In Adani Firms:अडाणी ग्रुप पर एक बार फिर GQG पार्टनर्स ने भरोसा जताया है। GQG का पिछले 4 महीने में ये तीसरा बड़ा निवेश है। नई डील के तहत अमेरिका स्थित निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स और कुछ अन्य निवेशकों ने अडाणी समूह की दो कंपनियों में प्रमोटर्स ग्रुप की कुछ हिस्सेदारी करीब एक अरब डॉलर में खरीदी है। यह हिस्सेदारी ब्लॉक डील के तहत खरीदी गई है। इस दौरान अडाणी समूह की मूल कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के 1.8 करोड़ शेयर यानी 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी गई। इसके अलावा अडाणी ग्रीन एनर्जी के 3.52 करोड़ शेयर यानी 2.2 प्रतिशत हिस्सेदारी भी बेच दी गई है।

संबंधित खबरें

मार्च से अब तक तीसरी बार निवेश

संबंधित खबरें

इसके पहले GQG ने मार्च में भी अडाणी समूह की चार कंपनियों में हिस्सेदारी 1.87 अरब डॉलर में खरीदी थी। उसके बाद मई में भी उसने समूह की कंपनियों में 40-50 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। तीसरी बार हुई डील में अडाणी समूह में निवेश करने वाले अन्य निवेशकों की पहचान अभी सामने नहीं आई है। ताजा डील में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत 2,300 रुपये के स्तर पर और अडानी ग्रीन के शेयर कीमत 920 रुपये के स्तर पर हुई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed