Adani Ports के GQG पार्टनर्स ने खरीदे 22 लाख शेयर, अब हिस्सेदारी बढ़कर 5.03 फीसदी हुई

GQG Partners Bought shares of Adani Ports : GQG Partners ने अदानी पोर्ट्स के 22 लाख शेयर खरीदे हैं, जिससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 5.03 फीसदी हो गई। इस सप्ताह की शुरुआत में, GQG पार्टनर्स ने अदानी पावर में 8.1 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदी थी।

GQG Partners ने अदानी पोर्ट्स के 22 लाख शेयर खरीदे हैं।

GQG Partners Bought shares of Adani Ports : GQG Partners ने अदानी पोर्ट्स के 22 लाख शेयर खरीदे हैं, जिससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 5.03 फीसदी हो गई। नवेस्टमेंट फर्म या असेट मैनेज करने वाली फर्म के पास पहले से ही अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड में 4.93 फीसदी हिस्सेदारी थी। यह कदम डेलॉइट द्वारा कंपनी के ऑडिटर के पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद उठाया गया है।
संबंधित खबरें
अदानी पावर में भी खरीद चुकी है हिस्सेदारी
संबंधित खबरें
इस सप्ताह की शुरुआत में, GQG पार्टनर्स ने अदानी पावर में 8.1 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदी थी। अडानी समूह की कंपनी की दो प्रमोटर संस्थाओं ने बुधवार को अलग-अलग थोक सौदों में 8,700 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कुल 31.2 करोड़ शेयर बेचे। जून में, GQG पार्टनर्स ने अन्य निवेशकों के साथ मिलकर समूह की दो कंपनियों - अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी ग्रीन एनर्जी में लगभग 1 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी खरीदी थी ।
संबंधित खबरें
End Of Feed