सप्ताह में 6 दिन रोज 14 घंटे काम करे कर्मचारी, कभी-कभी रविवार को भी, ऐसा चाहते हैं Greptile के CEO दक्ष गुप्ता

14 hours daily work culture: एआई स्टार्टअप ग्रेप्टाइल (Greptile) के CEO दक्ष गुप्ता ने सार्वजनिक रूप से एक सप्ताह में 84 घंटे के वर्क कल्चर की वकालत की। वे चाहते हैं कि कर्मचारी सप्ताह में 6 दिन 14 घंटे काम करे। हो सके तो रविवार को भी काम करे।

भारतीय मूल के सीईओ दक्ष गुप्ता चाहते हैं कि 84 घंटे सप्ताह का वर्क कल्चर हो

14 hours daily work culture: एआई स्टार्टअप ग्रेप्टाइल (Greptile) को तब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जब इसके CEO दक्ष गुप्ता ने सार्वजनिक रूप से एक सप्ताह में 84 घंटे के वर्क कल्चर की वकालत की। गुप्ता ने जहां इस दृष्टिकोण को पारदर्शी और स्वैच्छिक बताया, वहीं कई ऑनलाइन यूजर्स ने इसे शोषणकारी बताया। गुप्ता ने स्पष्ट किया कि अत्यधिक वर्कलोड स्टार्टअप के शुरुआती दौर के लिए जरूरी है और कंपनी के मैच्योर होने के साथ-साथ इसमें बदलाव आएगा।

हाल ही में इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने तब बहस छेड़ दी जब उन्होंने भारत में 1986 में 6 दिन से 5 दिन के कार्य सप्ताह में बदलाव पर निराशा व्यक्त की। मूर्ति ने कहा कि हमें इस देश में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। भले ही आप सबसे बुद्धिमान व्यक्ति हों, आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। इसलिए मैं अपने विचारों से पीछे नहीं हटूंगा। मैं इसे अपने जीवन के अंत तक कहूंगा।

अब नारायण मूर्ति की टिप्पणी ने मिलेनियल और जेन-जेड कर्मचारियों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है, ऐसा लगता है कि इंटरनेट को एक ऐसा शिष्य मिल गया है जिस पर मूर्ति को गर्व होगा! सैन फ्रांसिस्को स्थित ग्रेप्टाइल, एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप है जिसका नेतृत्व भारतीय मूल के सीईओ और सह-संस्थापक दक्ष गुप्ता करते हैं, गुप्ता द्वारा अपनी कंपनी की विवादास्पद वर्क कल्चर का बचाव करने के बाद सोशल मीडिया पर तूफान आ गया है।

End Of Feed