Grasim Industries Share Target: ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर दे सकता है तगड़ा रिटर्न, जानें कितना रखा ब्रोकरेज फर्म ने टार्गेट

Grasim Industries Share Target: मॉर्गन स्टेनले ने ग्रासिम के शेयर के लिए 2430 रु का टार्गेट रखा है। जबकि इसका मौजूदा स्तर 2,168.95 रु है। यानी ये मौजूदा भाव से 12 फीसदी रिटर्न दे सकता है। मॉर्गन स्टेनले ने ग्रासिम को ओवरवेट रेटिंग दी है।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर का टार्गेट है 2430 रु

मुख्य बातें
  • मॉर्गन स्टेनले ने दी ग्रासिम को ओवरवेट रेटिंग
  • 2430 रु रखा है टार्गेट
  • मिल सकता है 12 फीसदी रिटर्न

Grasim Industries Share Target: आदित्य बिड़ला ग्रुप की जो कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, उनमें से एक है ग्रासिम इंडस्ट्रीज। ग्रासिम भारत में विस्कोस, डायवर्सिफाइड केमिकल्स, लिनन यार्न और फैब्रिक्स की प्रमुख ग्लोबल प्रोड्यूसर है। ये एक लार्ज कैप कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल 1.47 लाख करोड़ रु है। कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के टॉप लेवल के करीब है। बीते शुक्रवार को बीएसई पर इसका शेयर 2168.95 रु पर बंद हुआ, जबकि इसके पिछले 52 हफ्तों का टॉप लेवल 2182 रु का है। ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley के मुताबिक इसका शेयर मौजूदा भाव से और ऊपर जा सकता है। इसने ग्रासिम के शेयर में निवेश की सलाह दी है। आगे जानिए मॉर्गन स्टेनले ने ग्रासिम के शेयर के लिए कितना टार्गेट रखा है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed