Northern Arc Listing: नॉर्दर्न आर्क कैपिटल की शानदार लिस्टिंग, 33.5% प्रीमियम पर शुरुआत, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Northern Arc Capital IPO Listing Price: लिस्टिंग के बाद नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के शेयर में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले 4.32 फीसदी की गिरावट के साथ 335.85 रु पर आ गया है।

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल की शानदार लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • नॉर्दर्न आर्क कैपिटल की दमदार लिस्टिंग
  • 33.5% प्रीमियम पर की शुरुआत
  • निवेशकों की हो गई मौज

Northern Arc Capital IPO Listing Price: मंगलवार को शेयर बाजार में नॉर्दर्न आर्क कैपिटल की लिस्टिंग हो गई है। इसकी लिस्टिंग काफी शानदार हुई है। कंपनी के शेयर ने BSE पर 33.5% प्रीमियम पर शुरुआत की है, जिससे निवेशकों की अच्छी कमाई हुई है। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले 5.24 फीसदी की गिरावट के साथ 332.60 रु पर आ गया है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 5,372.32 करोड़ रु है।

ये भी पढ़ें -

कैसा रहा IPO (Northern Arc Capital IPO)

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का IPO सोमवार, 16 सितंबर को खुला और गुरुवार, 19 सितंबर को बंद हुआ। आईपीओ में शेयरों के लिए 249-263 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था, जबकि लॉट साइज 57 शेयरों की थी।

End Of Feed