Green Energy Stocks: ग्रीन एनर्जी शेयरों ने 1 साल में दिया 1430% तक रिटर्न, 50 हजार को बना दिया 7.5 लाख

Top 10 Green Stocks: भारत में जो रिन्यूएबल कंपनियां लिस्टेड हैं, उनमें वारी रिन्यूएबल, केपी एनर्जी, केपीआई ग्रीन एनर्जी, डब्ल्यूएए सोलर, जोडियक एनर्जी, सुजलॉन एनर्जी, ओरिएंट ग्रीन पावर, एनएचपीसी, अडानी ग्रीन एनर्जी, एसजेवीएन और बीएफ यूटिलिटीज शामिल हैं।

सबसे अच्छे ग्रीन एनर्जी शेयर

मुख्य बातें
  • ग्रीन एनर्जी शेयरों ने दिया शानदार रिटर्न
  • एक साल में 1430 फीसदी तक कराया फायदा
  • वारी रिन्यूएबल ने कराया सबसे अधिक फायदा

Best Green Stocks: वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारत में जितनी बिजली पैदा हुई उसमें रिन्यूएनबल एनर्जी का योगदान 70% से अधिक रहा। गौरतलब है कि भारत की कुल एनर्जी कैपेसिटी अब 442 गीगावॉट तक पहुंच गई है, जिसमें रिन्यूएनबल एनर्जी का योगदान लगभग 33% और पनबिजली (Hydro) का योगदान 11% है। भारत की कुल स्थापित एनर्जी कैपेसिटी में कोयले की हिस्सेदारी पहली बार 50% से नीचे आ गई है। इससे ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने भी शानदार बढ़त हासिल की है। बीते एक साल में ग्रीन एनर्जी शेयरों ने निवेशकों का पैसा 14 गुना तक कर दिया है। आगे जानिए इस सेक्टर के टॉप शेयरों के बारे में, जिन्होंने एक साल में सबसे अधिक रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें -

रिन्यूएबल एनर्जी शेयर कौन कौन से हैं

भारत में जो रिन्यूएबल कंपनियां लिस्टेड हैं, उनमें वारी रिन्यूएबल, केपी एनर्जी, केपीआई ग्रीन एनर्जी, डब्ल्यूएए सोलर, जोडियक एनर्जी, सुजलॉन एनर्जी, ओरिएंट ग्रीन पावर, एनएचपीसी, अडानी ग्रीन एनर्जी, एसजेवीएन और बीएफ यूटिलिटीज शामिल हैं।

End Of Feed