Q3 Result: 5 साल में 2067% रिटर्न ! अब Q3 में ₹13.5 करोड़ का मुनाफा
Q3 Result: स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल GRM Overseas ने Q3 FY2025 में ₹13.54 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। तिमाही आधार पर 40% की बढ़त लेकिन सालाना गिरावट। 5 साल में शेयर ने 2067% का रिटर्न दिया।

GRM Overseas Share
Q3 Result: बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल FMCG कंपनी GRM Overseas ने दिसंबर तिमाही (Q3 FY2025) के अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने इस तिमाही में ₹13.54 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। सालाना आधार पर (YoY) FY2024 की समान तिमाही में कंपनी ने ₹15.49 करोड़ का मुनाफा कमाया था, यानी इस साल इसमें गिरावट आई है। वहीं तिमाही आधार (QoQ) पर पिछली तिमाही (Q2 FY2025) में ₹9.19 करोड़ का लाभ था, जिससे यह 40% अधिक है।
इसके राजस्व में इस तिमाही में ₹371.24 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹382.43 करोड़ से कम है। कुल खर्च दिसंबर 2023 तिमाही में ₹53.3 करोड़ था, जो इस बार घटकर ₹52.4 करोड़ रह गया।
GRM Overseas शेयर प्रदर्शन
यह BSE SmallCap Index का हिस्सा है। 14 फरवरी को शेयर ने ₹238 पर खुलकर ₹243 का उच्च स्तर छुआ लेकिन बाद में गिरकर ₹237.65 पर कारोबार कर रहा था। 1 साल में शेयर ने 36% का रिटर्न दिया वहीं 2 और 3 साल की अवधि में शेयर में क्रमशः 25% और 64% की गिरावट आई। जबकि 5 साल में निवेशकों को 2067% का जबरदस्त रिटर्न मिला। BSE के अनुसार कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1,423.80 करोड़ है।
GRM Overseas क्या करती है?
GRM Overseas ब्रांडेड और नॉन-ब्रांडेड बासमती चावल के प्रसंस्करण, मिलिंग और मार्केटिंग का काम करती है। इसका कारोबार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक फैला हुआ है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

HUDCO, IREDA और BEL के शेयरों में दिख रही मजबूती, कुनाल परार ने बताए शॉर्ट टर्म टारगेट

20 रुपये से कम में ट्रेड कर रहा यह स्टॉक चर्चा में, विदेशी अधिग्रहण और फंडरेजिंग की तैयारी में कंपनी

पांच साल में दिया 700 फीसदी का रिटर्न! विदेशी मुद्रा बॉन्ड के अलॉटमेंट के बाद स्मॉल-कैप स्टॉक पर नजर

Stock Market Outlook: निफ्टी में तेजी का अनुमान, 25000 का लेवल अहम, एक्सपर्स्ट की राय, 'गिरावट पर करें खरीदारी'

इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे तिमाही नतीजे, एफआईआई का रुख और वैश्विक संकेत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited