Grocery bill: बढ़ने वाला है किराना बिल! तेल- निरमा-साबुन के लिए चुकानी पड़ सकती है ज्यादा कीमत; कंपनियां बना रहीं प्लान

Grocery bill: आने वाले दिन में आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ने वाली है। FMCG कंपनियां घर में यूज होने वाली चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी का प्लान बना रही हैं। पाम तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह कठिन ऑपरेटिंग है जिसकी वजह से कमाई कम होगी। मार्च से पाम इनपुट कॉस्ट बढ़ रही है। कीमतों में बढ़ोतरी छोटे पैकेट के बजाय बड़े पैक वाले सामानों में होगी।

बढ़ने वाली है महंगाई!

Grocery bill: पाम ऑयल और खोपरा जैसी कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से FMCG कंपनियां खाना पकाने के तेल, साबुन और डिटर्जेंट (निरमा) जैसी घर में यूज होने वाली चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी का प्लान बना रही हैं। टोओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह से किराना बिल बढ़ सकते हैं।

किस वजह से बढ़ रहीं पाम तेल की कीमतें

गोदरेज कंज्यूमर ने अपने सितंबर तिमाही के अपडेट में कहा कि पाम तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह कठिन ऑपरेटिंग है जिसकी वजह से कमाई कम होगी। मार्च से पाम इनपुट कॉस्ट बढ़ रही है, यह आज की तारीख में सबसे ज्यादा बढ़ी है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि कीमतों में बढ़ोतरी छोटे पैकेट के बजाय बड़े पैक वाले सामनों में होगी।

क्यों बढ़ सकती है महंगाई

आरबीआई ने हाल ही में आगाह किया था कि अप्रत्याशित मौसम की घटनाएं, बिगड़ते भू-राजनीतिक संघर्ष (जो वैश्विक कमोडिटी की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं) और कुछ कमोडिटी की कीमतें (जैसे खाद्य तेल, गेहूं और प्रमुख सब्जियां) में हाल ही में बढ़ोतरी से महंगाई के लिए रिस्क पैदा हो सकता है।

End Of Feed