GDP Growth Rate: वित्त वर्ष 2023-24 में 7.5-8% रह सकती है विकास दर, FICCI प्रेसिडेंट को उम्मीद

GDP Growth Rate: देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 7.8 प्रतिशत रही है। वहीं दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में यह 7.6 प्रतिशत रही। इस हिसाब से पहली छमाही में वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रही।

जीडीपी विकास दर

मुख्य बातें
  • FY24 में 7.5-8% रह सकती है जीडीपी ग्रोथ
  • फिक्की प्रेसिडेंट का अनुमान
  • 2024-25 में 8 प्रतिशत वृद्धि दर का अनुमान

GDP Growth Rate: फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के नवनियुक्त प्रेसिडेंट अनीश शाह ने सोमवार को कहा कि मजबूत इकोनॉमिक एक्टिविटीज, सकारात्मक धारणा और प्राइवेट निवेश बढ़ने के साथ इंडस्ट्री चालू वित्त वर्ष में 7.5-8 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष 2024-25 में 8 प्रतिशत वृद्धि दर (GDP Growth Rate) की उम्मीद कर रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि वैश्विक स्तर पर संकट से आर्थिक वृद्धि के सामने चुनौतियां भी हैं। वे महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के सीईओ और एमडी हैं। उन्होंने कहा है कि हमने अबतक 7.8 प्रतिशत और 7.6 प्रतिशत वृद्धि के बेहतर आंकड़े देखे हैं। मजबूत आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए मेरा मानना है कि यह स्थिति बनी रहेगी। हम देख रहे हैं कि कई कंपनियां निवेश कर रही हैं, क्षमता बढ़ा रही हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कितनी रही विकास दर

संबंधित खबरें
End Of Feed