GDP Growth Rate: FY25 में 7 फीसदी से ज्यादा रह सकती है देश की विकास दर, NCAER ने जताई उम्मीद

Indian Economy: एनसीएईआर की डायरेक्टर जनरल पूनम गुप्ता ने कहा है कि ग्लोबल ग्रोथ और ट्रेड वॉल्यूम दोनों में अनुमानित तेजी के साथ ही सामान्य से अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से यह संकेत मिलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर हासिल कर सकती है।

GDP Growth Rate

7% से ज्यादा रह सकती है विकास दर

मुख्य बातें
  • FY25 में 7% से ज्यादा रहेगी विकास दर
  • NCAER ने जताई उम्मीद
  • इकोनॉमी के लिए कई पॉजिटिव संकेत

Indian Economy: इकोनॉमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट एनसीएईआर (NCAER) ने कहा है कि बेहतर वैश्विक आउटलुट और सामान्य से अच्छे मानसून की संभावना के चलते चालू वित्त वर्ष के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था सात प्रतिशत से अधिक बढ़ सकती है। 'नेशनल काउंसिल फॉर एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च' (एनसीएईआर) ने अपनी मासिक आर्थिक समीक्षा (एमईआर) के अप्रैल 2024 अंक में कहा कि जीएसटी कलेक्शन, पीएमआई, बिजली खपत, माल ढलाई जैसे हाई फ्रीक्वेंसी वाले संकेतक घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाते हैं। इसमें मैन्युफैक्चरिंग के लिए पर्चेजिंग मैनेजर इंडेक्स (पीएमआई) 16 साल के उच्च स्तर पर है और डिजिटल पेमेंट सिस्टम UPI के जरिए लेनदेन भी उच्चतम स्तर पर है।

ये भी पढ़ें -

JNK India Listing: जेएनके इंडिया की हुई धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन कराया 67 फीसदी फायदा

इकोनॉमी के लिए बेहतर संकेत

एनसीएईआर की डायरेक्टर जनरल पूनम गुप्ता ने कहा है कि ग्लोबल ग्रोथ और ट्रेड वॉल्यूम दोनों में अनुमानित तेजी के साथ ही सामान्य से अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से यह संकेत मिलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर हासिल कर सकती है।

गुप्ता ने कहा है कि इन हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स के साथ ही आईएमएफ और डब्ल्यूटीओ के अनुसार बेहतर ग्लोबल आउटलुक के चलते चालू वर्ष के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत हैं।

कितना पहुंचा जीएसटी कलेक्शन

एनसीएईआर के अनुसार, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन मार्च में 1.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो 2017 में इसके लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक कलेक्शन है। यूपीआई ने मार्च 2024 में 13.4 अरब लेनदेन (वॉल्यूम में) दर्ज किए, जो इसके लागू होने के बाद से सबसे अधिक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited