होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Service Sector: जनवरी में घट गयी भारतीय सर्विस सेक्टर की ग्रोथ रेट, दो साल से ज्यादा के निचले स्तर पर फिसली

Service Sector Growth: एचएसबीसी के भारत के मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा, ‘‘ भारत के सेवा क्षेत्र ने जनवरी में वृद्धि की गति खो दी, हालांकि पीएमआई 50 के स्तर से काफी ऊपर रहा। बिजनेस एक्टिविटी और नए बिजनेस पीएमआई सूचकांक क्रमशः नवंबर 2022 और नवंबर 2023 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गए।’’’

Service Sector Growth FallsService Sector Growth FallsService Sector Growth Falls

सर्विस सेक्टर की वृद्धि दर में गिरावट

मुख्य बातें
  • भारतीय सर्विस सेक्टर की ग्रोथ रेट घटी
  • जनवरी में आई गिरावट
  • आ गयी दो साल से ज्यादा के निचले स्तर पर

Service Sector Growth: भारत के सर्विस सेक्टर की वृद्धि दर बिक्री और उत्पादन में धीमी वृद्धि के चलते जनवरी में दो वर्षों में सबसे धीमी गति से बढ़ी। बुधवार को जारी मासिक सर्वे में यह जानकारी दी गई। मौसमी रूप से एडजस्ट किया जाने वाला एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स (HSBC India Services Business Activity Index) दिसंबर के 59.3 से घटकर जनवरी में 56.5 पर आ गया, जो नवंबर के बाद से इसका सबसे निचला स्तर है। Purchasing Managers Index (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम का मतलब गिरावट से होता है।

ये भी पढ़ें -

पीएमआई 50 के स्तर से काफी ऊपर

एचएसबीसी के भारत के मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा, ‘‘ भारत के सेवा क्षेत्र ने जनवरी में वृद्धि की गति खो दी, हालांकि पीएमआई 50 के स्तर से काफी ऊपर रहा। बिजनेस एक्टिविटी और नए बिजनेस पीएमआई सूचकांक क्रमशः नवंबर 2022 और नवंबर 2023 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गए।’’’

End Of Feed