Groww app technical issue: ग्रो एप हुआ डाउन, यूजर्स सोशल मीडिया में कर रहे शिकायत

Groww app technical issue: कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायत की कि ऐप उन्हें लॉग इन करने में दिक्कत हो रही है।

Groww app technical issue

यूजर्स को सेलिंग ऑर्डर करने में हो रही दिक्कत।

Groww app technical issue: मंगलवार की सुबह, ग्रो ऐप के यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तकनीकी समस्याओं का सामना करने की शिकायतें उठाईं हैं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायत की कि ऐप उन्हें लॉग इन करने में दिक्कत हो रही है। एक यूजर्स ने अनुराग शर्मा ने लिखा कि “मुझे लगता है @_groww सर्वर डाउन हैं। लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। क्या कोई और भी इस समस्या का सामना कर रहा है?"

मयंक लखेरा ने लिखा, “@_groww द्वारा खराब सर्विस मिल रही है। मेरा सेलिंग ऑर्डर करने में दिक्कत हो रही है। सुबह 10 बजे से प्रयास कर रहा हूं। जब भी मैं अपना ऑर्डर देता हूं, वह रिजेक्ट कर दिया जाता है।"

इस बीच, ग्रो ने कहा कि वह इस मुद्दे पर काम कर रहा है। ग्रो ने एक्स पर लिखा, "असुविधा के लिए हमें खेद है। हमारी टीम एक तकनीकी समस्या का समाधान कर रही है और इसे तुरंत हल करने के लिए काम कर रही है।

आपके धैर्य की बहुत सराहना की जाती है, और हम जल्द ही सामान्य परिचालन में वापस आ जाएंगे।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited