GST अपीलीय न्यायाधिकरण की स्थापित होंगी 31 पीठ, जानें किस राज्यों में कितनी
GST Appellate Tribunal benches: वित्त मंत्रालय ने वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (GST) की 31 पीठें अधिसूचित की हैं, जो सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थापित की जाएंगी।

गुजरात तथा केंद्र शासित प्रदेशों दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव में GST की दो पीठें होंगी।
GST Appellate Tribunal benches: वित्त मंत्रालय ने वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (GST) की 31 पीठें अधिसूचित की हैं, जो सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थापित की जाएंगी। GST की राज्य-स्तरीय पीठों की स्थापना से व्यवसायों से जुड़े विवादों का तेजी से निपटारा संभव हो पाएगा। वर्तमान में कर अधिकारियों के फैसले से असंतुष्ट करदाताओं को संबंधित उच्च न्यायालयों का रुख करना पड़ता है। मामले निपटने में लंबा समय लगता है क्योंकि उच्च न्यायालय पहले से ही लंबित मामलों के बोझ से दबे हुए हैं और उनके पास जीएसटी मामलों से निपटने के लिए कोई विशेष पीठ नहीं है।
उत्तर प्रदेश में तीन पीठ होंगी
अधिसूचना के अनुसार, गुजरात तथा केंद्र शासित प्रदेशों दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव में GST की दो पीठें होंगी, जबकि गोवा तथा महाराष्ट्र में कुल मिलाकर तीन पीठें स्थापित की जाएंगी। कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो पीठ, जबकि उत्तर प्रदेश में तीन पीठ होंगी। पश्चिम बंगाल, सिक्किम तथा अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुडुचेरी में कुल मिलाकर दो-दो GST पीठ होंगी, जबकि केरल तथा लक्षद्वीप में एक पीठ होगी। सात पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में एक पीठ होगी। अन्य सभी राज्यों में GST की एक पीठ होगी।
क्यों है जरूरी जीएसटी न्यायाधिकरण
एएमआरजी एंड एसोसिएट्स सीनियर पार्टनर रजत मोहन ने कहा कि जीएसटी न्यायाधिकरण देय कर मामलों को सुलझाने के लिए आवश्यक हैं, क्योंकि यह कर विवादों के निपटान के लिए एक निष्पक्ष, विशेषज्ञ तथा कुशल मंच प्रदान करते हैं।
पहले चरण में सरकार ने 31 पीठें अधिसूचित की हैं। मोहन ने कहा, ‘‘ अब, न्यायाधिकरणों के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान करने, योग्य सदस्यों की नियुक्ति करने और आवश्यक बुनियादी ढांचे और संसाधन उपलब्ध कराने के दूसरे चरण का काम शुरू किया जाएगा।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट’ निवेश सम्मेलन में 4.18 लाख करोड़ रुपये के करार : ज्योतिरादित्य सिंधिया

डिफेंस सेक्टर की Apollo Micro Systems के नतीजे घोषित, सोमवार को टिकी रहेंगी नजरें

केल्टन टेक सॉल्यूशंस ने जारी किए विदेशी मुद्रा बॉन्ड, स्टॉक में 5 साल में दिखा 650 फीसदी का उछाल

एफटीए वार्ता: पीयूष गोयल की एक महीने में दूसरी बार ईयू व्यापार आयुक्त से मुलाकात

Gold Price Outlook: Gold के लिए अगला हफ्ता हो सकता है 'चमकदार', दुनिया में मची हलचल से बढ़ेंगे रेट !
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited