LIC पर लगा जुर्माना, जम्मू-कश्मीर में कम टैक्स देने का मामला
GST Authority Fine LIC : श्रीनगर के राज्य कर अधिकारी के अनुसार एलआईसी ने कुछ बिलों (इन्वॉइस) पर 18 प्रतिशत के बजाय 12 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान किया।कर प्राधिकरण ने 2019-20 के लिए मांग आदेश व जुर्माना नोटिस जारी किया है।
GST पर कार्रवाई
GST Authority Fine LIC : माल एवं सेवा कर (GST) प्राधिकरण ने कम टैक्स भुगतान के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पर 36,844 रुपये को जुर्माना लगाया है। एलआईसी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी संग्रह का नोटिस मिला है। आरोप है कि एलआईसी ने कुछ बिलों (इन्वॉइस) पर 18 प्रतिशत के बजाय 12 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान किया। कर प्राधिकरण ने 2019-20 के लिए जुर्माना नोटिस जारी किया है।
क्या है मामला
श्रीनगर के राज्य कर अधिकारी के अनुसार एलआईसी ने कुछ बिलों (इन्वॉइस) पर 18 प्रतिशत के बजाय 12 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान किया।कर प्राधिकरण ने 2019-20 के लिए मांग आदेश व जुर्माना नोटिस जारी किया है। इसमें जीएसटी 10,462 रुपये, जुर्माना 20,000 रुपये और ब्याज 6,382 रुपये है। एलआईसी ने कहा कि इससे निगम की वित्तीय, परिचालन संबंधी या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
नोएडा में 15000 करोड़ के घोटाले में 8 गिरफ्तार
एक अन्य मामले में नोएडा पुलिस ने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जी कंपनियां खोलकर करीब 15 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी घोटाला करने के मामले में फरार चल रहे आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि नोएडा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी घोटाले का जून में पर्दाफाश किया था। इस संबंध में अभी तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जीएसटी अधिकरणों की स्थापना शुरू
इस बीच केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी है कि राष्ट्रीय और क्षेत्रीय जीएसटी अधिकरणों की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शीर्ष अदालत ने छह अगस्त, 2021 को वकील-कार्यकर्ता अमित साहनी द्वारा दायर जनहित याचिका पर केंद्र और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद को नोटिस जारी किया था।प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ को अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 14 सितंबर को एक अधिसूचना जारी की और अधिकरण स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAN 2.0 Project: कैबिनेट ने पैन 2.0 परियोजना को मंजूरी दी, QR कोड वाले पैन कार्ड जल्द ही होंगे उपलब्ध
Indian Economy: आजादी के बाद से अबतक 14 ट्रिलियन डॉलर हुए इन्वेस्ट, 8 ट्रिलियन पिछले एक दशक में
Employment News: कर्मचारियों की संख्या बढ़ा सकती हैं कंपनियां, लॉजिस्टिक्स-ई कॉमर्स करेंगे अगुवाई
Gold-Silver Rate Today 25 November 2024: आज कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें अपने शहर का भाव
Stock Market Closing: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स फिर 80,000 के पार, SBI-RIL में शानदार मजबूती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited