होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

GST कलेक्शन पहली बार 2 लाख करोड़ के पार, अप्रैल में नया रिकॉर्ड, हुआ 2.10 लाख करोड़ कलेक्शन

GST Collections: वित्त मंत्रालय ने कहा कि भारत का सकल माल और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया

GST Collection, Goods and Services Tax, growthGST Collection, Goods and Services Tax, growthGST Collection, Goods and Services Tax, growth

GST कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

GST Collections: वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारत का सकल माल और सेवा कर (GST) संग्रह अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो साल-दर-साल आधार पर 12.4 प्रतिशत बढ़ रहा है। मार्च में जीएसटी कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा। इससे पहले अप्रैल 2023 में GST संग्रह का उच्चतम आंकड़ा 1.87 लाख करोड़ रुपये था। मंत्रालय ने कहा कि यह वृद्धि घरेलू लेनदेन में 13.4 प्रतिशत की वृद्धि और आयात में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि से प्रेरित थी।

अप्रैल 2024 में नेट GST रेवेन्यु 1.92 लाख करोड़ रुपए

प्रेस रिलीज के मुताबिक रिफंड के हिसाब के बाद अप्रैल 2024 के लिए नेट GST रेवेन्यु 1.92 लाख करोड़ रुपए है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 17.1% की प्रभावशाली वृद्धि दर्शाता है।

2 लाख रुपए को पार करने की थी उम्मीद

वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने अप्रैल की शुरुआत में न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अप्रैल में यह आंकड़ा 2 लाख रुपए को पार कर जाएगा।

End Of Feed