GST Collection: दिसंबर में बढ़ा GST कलेक्शन, 7.3 फीसदी वृद्धि के साथ रहा 1,76,857 करोड़ रु, CGST रहा 32836 करोड़ रु

GST Collection in December 2024: 1 जनवरी, 2025 को जारी किए गए ताजा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2024 में सकल जीएसटी कलेक्शन 1,76,857 करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर 2023 की तुलना में 7.3 प्रतिशत अधिक है।

दिसंबर 2024 में जीएसटी कलेक्शन बढ़ा

मुख्य बातें
  • GST कलेक्शन में बढ़त
  • दिसंबर में रहा 1.76 लाख करोड़ रु
  • पिछले साल से 7.3 फीसदी अधिक रहा

GST Collection in December 2024: 1 जनवरी, 2025 को जारी किए गए ताजा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2024 में सकल जीएसटी कलेक्शन 1,76,857 करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर 2023 की तुलना में 7.3 प्रतिशत अधिक है। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, केंद्रीय जीएसटी (CGST) कलेक्शन 32,836 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) 40,499 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) 47,783 करोड़ रुपये और सेस 11,471 करोड़ रुपये रहा।

ये भी पढ़ें -

नवंबर में कितना रहा था GST कलेक्शन

दिसंबर में कुल जीएसटी रेवेन्यू 7.3 प्रतिशत बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले दिसंबर महीने में 1.65 लाख करोड़ रुपये था। घरेलू लेनदेन से जीएसटी 8.4 प्रतिशत बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात पर टैक्स से रेवेन्यू लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 44,268 करोड़ रुपये हो गया।

End Of Feed