GST Collection मई में 12% बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये रहा, घरेलू लेनदेन पर राजस्व में भी हुआ इजाफा

GST Collection May 2023: वित्त मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “मई 2023 में रेवेन्यू पिछले साल इसी महीने के जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन के मुकाबले 12 प्रतिशत ज्यादा है।” इस दौरान वस्तुओं के आयात पर राजस्व पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा रहा है।

मई 2023 में सबसे ज्यादा 23536 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन महाराष्ट्र से हुआ

GST Collection: साल 2023 के मई महीने में सरकार के जीएसटी कलेक्शन में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन मई में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.57 लाख करोड़ रुपये रहा है। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी। वित्त मंत्रालय ने बताया कि मई में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,57,090 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी 28411 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 35828 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 81363 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए 41772 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11489 करोड़ रुपये (माल आयात पर जुटाए गए 1,057 करोड़ रुपये सहित) रहा है। हालांकि, मई 2023 का कलेक्शन अप्रैल 2023 के कलेक्शन के मुकाबले काफी कम हुआ है। अप्रैल 2023 में जीएसटी संग्रह रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।

संबंधित खबरें

मई 2022 में 1.41 लाख करोड़ रुपये था जीएसटी कलेक्शन

संबंधित खबरें

वित्त मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “मई 2023 में रेवेन्यू पिछले साल इसी महीने के जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन के मुकाबले 12 प्रतिशत ज्यादा है।” इस दौरान वस्तुओं के आयात पर राजस्व पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा रहा है और घरेलू लेनदेन पर राजस्व (सेवाओं के आयात समेत) 11 प्रतिशत ज्यादा रहा है। मई 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed