GST collections April 2023:अप्रैल में 1.87 लाख करोड़ रुपये का हुआ GST कलेक्शन, अब तक का सबसे ज्यादा

GST collections April 2023: सरकार ने अप्रैल में वस्तु एवं सेवा कर (GST) के रूप में 1.87 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये अप्रैल में रिकॉर्ड किया गया अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन है। पिछला रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये का था।

GST कलेक्शन अप्रैल 2023

GST collections April 2023: सरकार ने अप्रैल में वस्तु एवं सेवा कर (GST) के रूप में 1.87 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये अप्रैल में रिकॉर्ड किया गया अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन है। पिछला रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये था, जिसे अप्रैल 2022 में एकत्र किया गया था। पिछले महीने एकत्र किया गया जीएसटी अप्रैल 2022 से 11.6 फीसदी अधिक है। मार्च 2023 की तुलना में नए जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 16.8 फीसदी अधिक है। इसमें केंद्रीय जीएसटी 38,440 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 47,412 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी 89,158 करोड़ रुपये और मुआवजा उपकर 12,025 करोड़ रुपये था।

संबंधित खबरें

वित्त वर्ष 2023-24 में जीएसटी 12 फीसदी बढ़ने का अनुमान

संबंधित खबरें

अप्रैल में सरकार ने इंटीग्रेटेड जीएसटी से सेंट्रल जीएसटी में 45,864 करोड़ रुपये और स्टेट जीएसटी में 37,959 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया। नतीजतन, महीने के बाद केंद्र के लिए 84,304 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी के लिए 85,371 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है। 2023-24 के बजट के अनुसार, केंद्र को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसके जीएसटी संग्रह में 12 फीसदी की वृद्धि होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed