GST Council Meeting: रेलवे के ये सर्विस हो जाएंगी सस्ती, अब नहीं देना होगा GST

GST Council Meeting: 53वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग कई अहम फैसले लिए गए। मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारतीय रेलवे ने आम आदमी से जुड़ी प्लेटफॉर्म टिकट, रिटायरिंग रूम फैसिलिटी, वेटिंग रूम सर्विस समेत कई सेवाओं पर जीएसटी खत्म कर दिया है।

GST Council Meeting में रेलवे की कई सेवाओं पर मिली छूट

GST Council Meeting: 53वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए। भारतीय रेलवे को लेकर भी अहम फैसले लिए गए। रेलवे के द्वारा दी जा रही कई सेवाएं सस्ती हो जाएंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय रेलवे आम आदमी को प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री, रिटायरिंग रूम फैसिलिटी, वेटिंग रूम, क्लोकरूम सर्विस, बैटरी चालित कार सर्विस पर जीएसटी नहीं लेगा यानी आम आदमी को जीएसटी नहीं देना पड़ेगा।

कार्टन बॉक्स पर भी मिली छूट

इसके अलावे वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के कार्टन बॉक्स पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई। हिमाचल प्रदेश लगातार सेब के कार्टन बॉक्स पर जीएसटी में कमी की मांग कर रहा है और इस कटौती से बागवानों और उद्योग दोनों को लागत बचाने में मदद मिलेगी।

डिब्बे वाले दूध भी होंगे सस्ते!

सीतारमण ने कहा कि काउंसिल ने सभी दूध के डिब्बों पर 12% की एक समान जीएसटी करने की सिफारिश की है, जिसका मतलब है स्टील, लोहा, एल्युमीनियम, चाहे उनका उपयोग किसी भी प्रकार का हो। उन्हें दूध के डिब्बे कहा जाता है, लेकिन उनका उपयोग जहां भी किया जाता है, वही जीएसटी लागू होगी, ताकि इससे कोई विवाद उत्पन्न न हो।

End Of Feed