GST Council Meeting: कैंसर दवा, नमकीन पर टैक्स घटा, सस्ते 'हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस' के लिए अभी करना होगा इंतजार

GST Council Meeting Update: जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ' कैंसर की दवाओं पर भी जीएसटी दरें कम की जा रही हैं। कैंसर के इलाज की लागत को और कम करने के लिए इसे 12% से घटाकर 5% किया जा रहा है।'

जीएसटी काउंसिल की बैठक

मुख्य बातें
  1. कैंसर की दवाओं और नमकीन पर GST घटाने का फैसला
  2. बीमा प्रीमियम पर कराधान का मुद्दा संसद में उठ चुका है
  3. सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं

GST Council Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर कर की दर कम करने के लिए मंत्री समूह गठित करने का निर्णय किया है। साथ ही कैंसर की दवाओं और नमकीन पर माल एवं सेवा कर (GST) को घटाने का फैसला किया है, उन्होंने जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक लिये गये फैसलों के बारे जानकारी देते हुए कहा कि जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी दर में कमी के मामले पर विचार करने के लिए मंत्री समूह के गठन का निर्णय किया गया है।

सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं। मंत्री समूह की अगुवाई बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। वह फिलहाल जीएसटी दर को युक्तिसंगत बनाने के मंत्री समूह के भी प्रमुख हैं।सीतारमण ने कहा कि जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी दर के बारे में विचार के लिए मंत्री समूह में नये सदस्य शामिल होंगे।

End Of Feed