1 साल में पकड़ी गई 1.01 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी, पिछले साल के मुकाबले हुई दोगुनी

जीएसटी डिपार्टमेंट ने एक साल के अंदर 1.01 लाख करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है

मुख्य बातें
  • वित्त वर्ष 2022-23 में पकड़ी गई 1.01 लाख करोड़ की GST चोरी
  • वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले पकड़ी गई दोगुनी टैक्स चोरी
  • डाटा एनालिसिस, मानवीय खुफिया सूचनाओं से पकड़ी जा रही चोरी

GST Evasion: टैक्स अधिकारियों ने 31 मार्च 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2022-23 में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की बड़ी चोरी पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की। डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने पिछले वित्त वर्ष 1.01 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जीएसटी चोरी पकड़ी। एक अधिकारी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि जीएसटी खूफिया महानिदेशालय (DGGI) के अधिकारियों ने पिछले वित्त वर्ष में टैक्स चोरी करने वालों से 21,000 करोड़ रुपये की वसूली भी की।

संबंधित खबरें

डाटा एनालिसिस और मानवीय खुफिया सूचनाओं से पकड़ी जा रही चोरी

संबंधित खबरें

अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार टैक्स कम्प्लायंस बढ़ाने के लिए वो सभी कदम उठा रही है, जो उठाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि टैक्स से जुड़ी धोखाधड़ी का पता लगाने के लिए डाटा एनालिसिस और मानवीय खुफिया सूचनाओं का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed