GST return filing: GST पोर्टल में आई दिक्कत! फाइलिंग में हो रही देरी, क्या बढ़ेगी डेडलाइन

GST portal issue: GST पोर्टल की खामियों के चलते GSTR-1 फाइलिंग की डेडलाइन 11 जनवरी, 2025 को पूरी होने वाली है। जीएसटीएन ने इस समस्या को देखते हुए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) से तारीख बढ़ाने की अपील की है।

GST डेडलाइन।

GST return filing portal issue: देशभर के कारोबारी जीएसटीआर-1 रिटर्न फाइलिंग में देरी का सामना कर रहे हैं, क्योंकि जीएसटी नेटवर्क (GSTN) पोर्टल तकनीकी खामियों के चलते बंद है।

10 जनवरी को GSTN ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “GST पोर्टल तकनीकी समस्याओं के कारण रखरखाव में है और इसे दोपहर 12:00 बजे तक चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में CBIC को रिपोर्ट भेजी जा रही है। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद।”

तारीख बढ़ाने की मांग

GST पोर्टल की खामियों के चलते GSTR-1 फाइलिंग की डेडलाइन 11 जनवरी, 2025 को पूरी होने वाली है। जीएसटीएन ने इस समस्या को देखते हुए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) से तारीख बढ़ाने की अपील की है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि इसे 13 जनवरी, 2025 तक बढ़ाया जाए, खासकर क्योंकि 11 जनवरी शनिवार है और कई कंपनियों के लिए गैर-कार्य दिवस होता है।

End Of Feed