GST 'मेरा बिल' योजना लांच,अपलोड कर जीतिए एक करोड़ का पुरस्कार,इस ऐप का करना होगा यूज

GST Mera Bill Scheme Launch, August Collection: 'मेरा बिल, मेरा अधिकार' योजना के तहत हर महीने 810 लकी ड्र होंगे। हर तिमाही में दो बंपर लकी ड्रॉ होंगे।ग्राहक अपने जीएसटी बिल ऐप के जरिए अपलोड करके इस योजना में शामिल हो सकते हैं और लकी ड्रॉ के जरिए पुरस्कार जीत सकते हैं।

जीएसटी स्कीम लांच

GST Mera Bill Scheme Launch, August Collection: केंद्र सरकार ने जीएसटी पुरस्कार योजना के तहत 'मेरा बिल, मेरा अधिकार' स्कीम शुक्रवार को लांच कर दिाया है। स्कीम के तहत लोगों को कैश पुरस्कार मिलेंगे, लेकिन इसके लिए खरीदारी पर जीसएटी बिल लेना अनिवार्य होगा। फिलहाल यह योजना छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू की गई। केंद्र और राज्यों ने इस साल के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 30 करोड़ रुपये का फंड तय किया है। योजना के तहत हर महीने 810 लकी ड्ऱ़ॉ निकाले जाएगे। और तिमाही पर दो बंपर ड्रॉ निकाले जाएंगे।

एक करोड़ का पुरस्कार

सरकार ने शुक्रवार को असम, गुजरात और हरियाणा राज्यों तथा पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली और दमन-दीव केंद्र शासित प्रदेशों में एक सितंबर से पायलट आधार पर 'मेरा बिल, मेरा अधिकार' योजना शुरू की।इस योजना के तहत हर महीने 810 लकी ड्रा होंगे। हर तिमाही में दो बंपर लकी ड्रॉ होंगे।ग्राहक अपने जीएसटी बिल ऐप के जरिए अपलोड करके इस योजना में शामिल हो सकते हैं और लकी ड्रॉ के जरिए पुरस्कार जीत सकते हैं। मासिक ड्रॉ में 800 लोगों को 10,000 रुपये का पुरस्कार और 10 लोगों को 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक तिमाही में एक करोड़ रुपये का एक बंपर ड्रा होगा। इस दौरान हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि योजना के लिए मोबाइल ऐप को अब तक 50,000 से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि 'मेरा बिल, मेरा अधिकार' जीएसटी लकी ड्रॉ छह राज्यों में पायलट आधार पर शुरू किया जा रहा है और पुरस्कार राशि में केंद्र तथा राज्य समान रूप से योगदान करेंगे।

1.60 लाख करोड़ पहुंचा कलेक्शन

End Of Feed