Zomato, स्विगी को 500 करोड़ रु का GST नोटिस, ग्राहकों से डिलीवरी फीस वसूलने से जुड़ा है मामला

GST Notice To Zomato & Swiggy: जोमैटो और स्विगी ने टैक्स नोटिस पर कोई टिप्पणी की है। जोमैटो और स्विगी के अनुसार, 'डिलीवरी चार्ज' कुछ और नहीं बल्कि डिलीवरी पार्टनर्स द्वारा वहन की जाने वाली लागत है जो घर-घर खाना पहुंचाने जाते हैं।

ज़ोमैटो और स्विगी को जीएसटी नोटिस

मुख्य बातें
  • जोमैटो और स्विगी को टैक्स नोटिस
  • डिलीवरी फीस वसूलने से जुड़ा है मामला
  • 3 रु प्रति ऑर्डर का लेती हैं चार्ज

GST Notice To Zomato & Swiggy: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) को डिलीवरी लेने के चलते 500 करोड़ रुपये के जीएसटी नोटिस मिले हैं। बता दें कि दोनों ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ग्राहकों से डिलीवरी फीस के नाम पर पैसे वसूलते हैं।
संबंधित खबरें
रिपोर्ट्स के मुताबिक टैक्स अधिकारियों और इन फूड डिलीवरी ऐप्स के बीच इस डिलीवरी फीस को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। इस समय ये विवाद करीब 1000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed