GST Data: जुलाई-अगस्त 2017 के जीएसटी रिटर्न के आंकड़े बहाल, आंकड़े पोर्टल पर मौजूद

GST Data: जीएसटी नेटवर्क (GSTN) ने जुलाई और अगस्त, 2017 के मासिक जीएसटी रिटर्न के आंकड़े पोर्टल पर जारी कर दिए गए हैं।

जीएसटी डेटा जारी (तस्वीर-Canva)

GST Data: जीएसटी नेटवर्क (GSTN) ने रविवार को कहा कि जुलाई और अगस्त, 2017 के मासिक जीएसटी रिटर्न के आंकड़े पोर्टल पर बहाल कर दिए गए हैं। ये माल एवं सेवा कर (GST) लागू होने के शुरुआती महीने थे। GSTN ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह अपनी आंकड़ा नीति को लागू कर रहा है, जिसके अनुसार करदाताओं के आंकड़े केवल सात साल के लिए ही रखे जाएंगे।
इस प्रकार, करदाताओं के लिए GST रिटर्न के आंकड़े सात साल से अधिक समय तक उपलब्ध नहीं होंगे और उन्हें अभिलेखागार (आर्काइव) में रखा जाएगा। ऐसे में एक अगस्त, 2024 को जुलाई, 2017 के आंकड़े और एक सितंबर, 2024 को अगस्त, 2017 के आंकड़े अभिलेखागार में रखे गए।
दूसरी ओर उद्योग जगत ने इस नीति को लागू करने से पहले कुछ और समय मांगा था, ताकि वे भविष्य के लिए जीएसटी पोर्टल से अपने प्रासंगिक आंकड़े डाउनलोड कर सकें। इस अनुरोध पर विचार करते हुए GSTN ने रविवार को कहा कि 2017-18 के GST रिटर्न फिर से उपलब्ध करा दिए गए हैं। जीएसटी एक जुलाई, 2017 को लागू हुआ था।
End Of Feed