GTL Infra Share Price: पांच रुपये से कम के इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न, देखते ही देखते 50 हजार का निवेश बना 250000

GTL Infra Share Price: यह बीएसई पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 2.05 रुपये पर बंद हुआ था। उसके बाद से यह लगातार हर दिन 5 फीसदी की बढ़त के साथ अपर सर्किट को हिट करता रहा है। एक महीने में शेयर में 178.52 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

GTL Infrastructure stock

GTL Infrastructure stock

GTL Infra Share Price: टेलीकॉम टावर कंपनी जीटीएल इंफ्रा ने निवेशकों का पैसा सिर्फ 17 दिनों में दोगुना कर दिया है। 13 जून 2024 को यह बीएसई पर जीटीएल इंफ्रा का शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 2.05 रुपये पर बंद हुआ था। उसके बाद से यह लगातार हर दिन 5 फीसदी की बढ़त के साथ अपर सर्किट को हिट करता रहा है। 5 जुलाई 2024 को यह स्टॉक 4.15 रुपये पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा सिर्फ 17 कारोबारी दिनों में दोगुना हो गया है। विदेशी निवेशकों के साथ-साथ एलआईसी, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े निवेशकों ने इस शेयर में निवेश किया है।

जीटीएल इंफ्रा शेयर प्राइस

जीटीएल इंफ्रा के शेयरों में इस साल अब तक 205.15 फीसदी की तेजी आई है। 5 जुलाई 2024 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.15 पर ओपन हुआ। बीएसई पर शेयर ने 4.15 रुपये के हाई और 4.15 रुपये के लो लेवल को टच किया। कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.15 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस 3.96 रुपये से 4.80 फीसदी अधिक है।

स्मॉलकैप का हिस्सा

जीटीएल इंफ्रा बीएसई स्मॉलकैप का हिस्सा है। जीटीएल इंफ्रा का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,315.02 करोड़ रुपये है। एक सप्ताह में जीटीएल इंफ्रा के शेयरों में 26.91 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एक महीने में शेयर में 178.52 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। पिछले छह महीनों में यह 155 फीसदी से अधिक चढ़ा है।

50 हजार का निवेश बना 2.5 लाख

अगर आपने 7 जुलाई, 2023 को 0.85 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर GTL इंफ्रा के स्टॉक में 50,000 रुपये का निवेश किया होता, तो आप जोरदार मुनाफा कमाते। उदाहरण के लिए, अगर आपने एक साल पहले GTL इंफ्रा के स्टॉक में 50,000 रुपये का निवेश किया होता, तो आज आपके निवेश की कीमत लगभग 2,44,117.65 रुपये होती (5 जुलाई, 2024 को GTL इंफ्रा के स्टॉक का CMP 4.15 रुपये प्रति शेयर है)। इसका मतलब है कि आपको 1,94,117.65 रुपये का लाभ हुआ होता, जो कि 388.24% का प्रभावशाली ROI है।

जीटीएल इंफ्रा का वित्तीय प्रदर्शन

जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर ने मार्च 2024 तिमाही में 214.72 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया था। अच्छी बात यह है कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज किए गए 755.87 करोड़ रुपये के नेट लॉस से यह कम रहा। तिमाही में बिक्री 12.38 फीसदी घटकर 331.09 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वर्ष यह 377.87 करोड़ रुपये थी।

मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर का शुद्ध घाटा 681.36 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष के 1816.91 करोड़ रुपये के घाटे से कम है। इस वर्ष की बिक्री पिछले वर्ष के 1457.86 करोड़ रुपये से 5.89 फीसदी घटकर 1372.01 करोड़ रुपये रह गई।

कंपनी का क्या है कारोबारजीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जीटीएल इंफ्रा) वायरलेस टेलीकॉम ऑपरेटरों के साझा किए गए टेलीकॉम टावरों और कॉम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को ऑपरेट करती है साथ ही ऑनरशिप भी अपने पास रखती है। जीटीएल इंफ्रा भारत की सबसे बड़ी स्वतंत्र दूरसंचार टावर फर्म होने का दावा करती है, जिसके पास देश के 22 टेलीकॉम सर्किलों में फैले 26,000 से अधिक टावरों का पोर्टफोलियो है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited