सरकारी नौकरी का वादा, इस अरबपति को पड़ा महंगा, हो गया कंगाल; डूबे 1.60 लाख करोड़

Guaranteed Success in Exams Claim: सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में सफल होने की गारंटी देना एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान को महंगा पड़ गया।

परीक्षा में सफल होने की गारंटी देना पड़ा महंगा

Guaranteed Success in Exams Claim: सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में सफल होने की गारंटी देना एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान को महंगा पड़ गया। संस्थान ने परीक्षा में पास नहीं होने पर विद्यार्थियों को 100 फीसदी फीस वापस देने का वादा किया था। ऐसे में जब यहां से परीक्षा की तैयारी करने वाले ज्यादातर विद्यार्थी फेल हो गए, तो संस्थान के अरबपति मालिक अब कंगाल हो गए।

डूबे 1.60 लाख करोड़ रुपये

चीन की कोचिंग टेक्नोलॉजी फर्म ‘ऑफसीएन एज्युकेशन टेक्नोलॉजी’ के संस्थापक मां-बेटे लू झोंगफांग और ली जोंगजिन 21 अरब डॉलर के मालिक थे। अपने बिजनेस मॉडल की खामी के कारण वे 20 अरब डॉलर (करीब 1.60 लाख करोड़ रुपये) गंवा चुके हैं।

End Of Feed