FDI Inflow: गुजरात में FDI की सबसे ज्यादा ग्रोथ, 2023-24 में 55 फीसदी बढ़कर 7.3 बिलियन डॉलर पहुंचा
FDI Inflow: गुजरात को 2023-24 में 7.3 बिलियन डॉलर का एफडीआई मिला है। जो कि 2022-23 की तुलना में 55 फीसदी ज्यादा है। इस अवधि में 4.7 बिलियन डॉलर का एफडीआई आया था। वहीं 15.1 बिलियन डॉलर के कुल FDI प्रवाह के साथ महाराष्ट्र टॉप पर है।
FDI Inflow:गुजरात बीते वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा एफडीआई (FDI) ग्रोथ हासिल करने वाला राज्य बन गया है। गुजरात को 2023-24 में 7.3 बिलियन डॉलर का एफडीआई मिला है। जो कि वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 55 फीसदी ज्यादा है। और यह देश के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार गुजरात ने 4.7 बिलियन डॉलर की तुलना में वित्त वर्ष 23- 24 में 55 प्रतिशत अधिक यानी 2.6 बिलियन डॉलर अधिक FDI हासिल किया है।
इसलिए ज्यादा आया FDI
गुजरात में FDI प्रवाह के प्रमुख कारणों में अत्याधुनिक औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग अनुकूल नीतियां, और ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस शामिल हैं। GIFT सिटी, साणंद GIDC, धोलेरा SIR (Special Investment Region), और मांडल बेचराजी SIR जैसे क्लस्टर-आधारित औद्योगिक एस्टेट्स भी इस FDI प्रवाह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यही कारण है कि वित्त वर्ष 2023-24 में गुजरात ने मार्की प्रोजेक्ट्स जैसे कि सेमीकण्डक्टर सेक्टर में भारी निवेश हासिल किया है।
साथ ही, पिछले तीन वर्षों में क्षेत्र-विशिष्ट नीतियों जैसे अक्षय ऊर्जा, सेमीकंडक्टर, और इलेक्ट्रॉनिक्स नीति के प्रभावी कार्यान्वयन ने भी FDI प्रवाह को आकर्षित करने में सहायता की है। राज्य सरकार द्वारा नए प्लान्ट्स के लिए विभिन्न आर्थिक प्रोत्साहन, जमीन आवंटन में सरलता और पारदर्शिता, और लागत में कमी के प्रयासों ने भी गुजरात में FDI प्रवाह को प्रोत्साहित किया है।
इस उपलब्धि पर राज्य सरकार क्या बोली
FDI ग्रोथ पर गुजरात के उद्योग एवं खान विभाग के मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारे मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि राज्य में निवेश और व्यापार के लिए स्टेट ऑफ दि आर्ट इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर इण्डस्ट्री फ्रेंडली नीतियां तक हर संभव सुविधा की उपलब्धता हो। आज गुजरात सेमीकण्डक्टर और दूसरे बड़े सेक्टर्स में भी बड़े निवेश हासिल कर रहा है। इसके अलावा, वाइब्रेंट गुजरात ने भी राज्य में निवेश को लेकर एक बड़ी भूमिका निभाई है।
FDI प्रवाह में देश के टॉप-राज्य
वित्त वर्ष 2024 में 15.1 बिलियन डॉलर के कुल FDI प्रवाह के साथ महाराष्ट्र टॉप पर है। उसके बाद 7.3 बिलियन डॉलर के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर है। इसके कर्नाटक, दिल्ली और तेलंगाना क्रमशः 6.6 बिलियन डॉलर, 6.5 बिलियन डॉलर और 3 बिलियन डॉलर के FDI प्रवाह के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
One Mobikwik IPO GMP: One Mobikwik के IPO को जोरदार रेस्पॉन्स, 4.5 गुना हुआ सब्सक्राइब, 135 रु चल रहा GMP
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना में उछाल जारी, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का ताजा भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited