HMA एग्रो इंडस्ट्रीज में गुलजेब अहमद बने CEO, शेयरों में 3.62 फीसदी की दिखी बढ़त

गुलजेब अहमद कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक के पद पर बने रहेंगे। गुलज़ेब अहमद, जो वर्तमान में एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज के सीएफओ और पूर्णकालिक निदेशक हैं, को सीईओ नियुक्त किया गया है और उन्हें प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के रूप में नामित किया गया है।

Gulzeb Ahmed

एग्रीकल्चर से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में बढ़त

HMA Agro Industries ने गुलजेब अहमद को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 22 अप्रैल 2025 से प्रभावी हो गई है। इस घोषणा के बाद बुधवार को कंपनी का शेयर 1:55 मिनट पर 3.62% की तेजी देखने को मिली। यह 34.36 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। गुलजेब अहमद अब कंपनी के CEO के साथ-साथ, अपने मौजूदा पदों मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और Whole-time Director की जिम्मेदारियां भी निभाते रहेंगे। उन्हें कंपनी में Key Managerial Personnel (KMP) के रूप में नामित किया गया है।

वह HMA फैमिली ग्रुप के सबसे युवा सदस्य हैं और 2014 में कंपनी से जुड़े थे। तब से उन्होंने कंपनी के विस्तार, ब्रांड की पहचान बढ़ाने और संचालन में उत्कृष्टता लाने में अहम भूमिका निभाई है।

रणनीतिक नेतृत्व

गुलजेब अहमद ने HMA Agro में मार्केटिंग और कॉरपोरेट मैनेजमेंट को एक नई दिशा दी है। उनके नेतृत्व में कंपनी ने सेल्स ग्रोथ, निर्यात विस्तार, और ऑपरेशनल एफिशिएंसी में उल्लेखनीय प्रगति की है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

Q3 FY2025 के दौरान HMA Agro Industries का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 56% गिरकर ₹20.29 करोड़ रहा, जबकि नेट बिक्री 16.2% बढ़कर ₹1,454.98 करोड़ पर पहुंच गई। यह आंकड़े Q3 FY2024 की तुलना में हैं।

क्या करती है HMA Agro?

HMA Agro Industries भारत की एक प्रोसेस्ड फूड और एग्रो प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग कंपनी है। यह कंपनी फ्रोजन ताजे भैंस के मांस, प्रोसेस्ड/फ्रोजन फल, सब्जियां, और अनाज जैसे उत्पादों में कारोबार करती है। गुलजेब अहमद की नियुक्ति से कंपनी के रणनीतिक प्रबंधन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है, खासतौर पर ऐसे समय में जब कंपनी को वित्तीय मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited