HAL Share: एचएएल को 'महारत्न' का दर्जा मिला, इस खास समूह में शामिल होने वाला 14वां पीएसयू बना

Hindustan Aeronautics Ltd एक डिफेंस कंपनी है। 2023-24 में कंपनी का सालाना टर्नओवर 28,162 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा इसका मुनाफा 2923-24 में 7,595 करोड़ रुपये रहा है। बताया गया कि महारत्न का दर्जा मिल जाने से कंपनी के पास अब ज्यादा आजादी होगी, क्षमता बढ़ेगी।

Hindustan Aeronautics Ltd अब महारत्न कंपनी।

Hindustan Aeronautics Ltd: देश की डिफेंस कंपनी Hindustan Aeronautics Ltd को महारत्न कंपनी का दर्जा मिल गया है। 2023-24 में कंपनी का सालाना टर्नओवर 28,162 करोड़ रुपये का था। HAL भारत की 14वीं महारत्न कंपनी बन गई है।

Hindustan Aeronautics Ltd: वित्त मंत्री ने दी मंजूरी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कंपनी का दर्जा बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि Hindustan Aeronautics Ltd एक डिफेंस कंपनी है। 2023-24 में कंपनी का सालाना टर्नओवर 28,162 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा इसका मुनाफा 2923-24 में 7,595 करोड़ रुपये रहा है। बताया गया कि महारत्न का दर्जा मिल जाने से कंपनी के पास अब ज्यादा आजादी होगी, क्षमता बढ़ेगी।

NTPC, ONGC, SEAL जैसी इन कंपनियों भी बन चुकी हैं महारत्न

HAL से पहले जिन कंपनियों को महारत्न का दर्जा मिला है, उनके नाम NTPC, ONGC, SEAL, BHEL, IOC, HPCL, Coal India, GAIL, BPCL, Power grid, PFC, REC और Oil India हैं।

End Of Feed