HAL Share Price Today :52 हफ्ते के टॉप पर पहुंचा HAL शेयर, इस ब्रोकरेट ने बढ़ाया टारगेट, जानें अब क्या करें
HAL Share Price 52 Week High Today News : रक्षा क्षेत्र के PSU एचएएल ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 4,309 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कि 2022-23 की तुलना में 52 फीसदी ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म USB ने शेयर को लेकर BUY की रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5200 रुपये कर दिया है।
एचएएल का बढ़ा मुनाफा
HAL Share Price 52 Week High Today News : तिमाही नतीजे जारी होने के बाद हिंदुस्तार एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)के शेयर ने रिकॉर्ड बना दिया है। उसके शेयर 16 मई को ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। इसके अलावा शेयर पर ब्रोकरेज फर्म USB की रिपोर्ट आई है, जिसमें शेयर पर रेटिंग अपग्रेड कर दी गई है। पिछले छह महीनों में HAL का स्टॉक दोगुना से अधिक हो गया है। रक्षा क्षेत्र के PSU एचएएल ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 4,309 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कि 2022-23 की तुलना में 52 फीसदी ज्यादा है। हालांकि शुक्रवार को शेयर में कुछ सुस्ती दिखी और दोपहर 1.50 बजे एचएएल के शेयर 1.50 फीसदी गिरकर 4534.80 रुपये पर ट्रेक कर रहे थे। कंपनी के शेयर ने बृहस्पतिवार को 4,665.95 के लेवल पर 52 हफ्ते का हाई किया था।
HAL Share Price Targetअब कंपनी के शानदार नतीजों को देखते हुए ब्रोकरेज ने रेटिंग अपग्रेड कर दी है। ईटी नाउ स्वदेश के अनुसार ब्रोकरेज फर्म USB ने शेयर को लेकर BUY की रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5200 रुपये कर दिया है। इससे पहले शेयर का टारगेट प्राइस 3600 रुपये दिया गया था। पिछले छह महीनों में HAL के स्टॉक ने 120 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में 186.86 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Eicher Motors Share
कैसे रहे HAL कंपनी के रिजल्टएचएएल को बीते वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी तिमाही में 4,309 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 2,831 करोड़ रुपये से 52 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी कुल बिक्री 14,769 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 18 फीसदी ज्यादा है। S&P BSE 100 में लिस्टेड कंपनी है। कंपनी की मार्केट कैप (17 मई 2024 तक) 3,00,784.90 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को पांच साल में 1200 फीसदी से ज्यादा का दमदार रिटर्न दिया है। शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर और न्यूनतम स्तर क्रमशः 4,664 रुपये और 1,490.38 रुपये रहा है।
Gold-Silver Rate Today 17 May 2024
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited