भारत में 8 लाख करोड़ रु का हलाल कारोबार, लिस्ट में दवाओं से ब्यूटी प्रोडक्ट तक

Halal Certified Products Ban In UP: हलाल एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है "अनुमेय" यानी जिसकी अनुमति हो। इस्लाम धर्म में यह "हराम" के उलट होता है। हराम का अर्थ है, जिसे मना किया गया हो।

यूपी में हलाल प्रमाणित उत्पादों पर बैन

मुख्य बातें
  • भारत में काफी बड़ा है हलाल प्रोडक्ट्स का बाजार
  • 8 लाख करोड़ रु का है बाजार
  • यूपी सरकार ने लगा दिया बैन

Halal Certified Products Ban In UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने हलाल टैग वाले उत्पादों (Halal Products) पर प्रतिबंध लगा दिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना में हलाल सर्टिफाइड वाले फूड प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन, भंडारण, डिस्ट्रिब्यूशन और बिक्री पर रोक लगा दी गई है। मगर यह आदेश निर्यात के लिए बनाए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर लागू नहीं होगा। भारत में हलाल उत्पादों का कारोबार काफी बड़ा है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या है हलाल

सबसे पहले समझिए कि हलाल क्या होता है। हलाल एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है "अनुमेय" यानी जिसकी अनुमति हो। इस्लाम धर्म में यह "हराम" के उलट होता है। हराम का अर्थ है, जिसे मना किया गया हो।
संबंधित खबरें
End Of Feed