Haldiram-Prataap Snacks Deal: प्रताप स्नैक्स को खरीद सकती है हल्दीराम, 51% हिस्सेदारी के लिए होगी डील !
Haldiram May Buy Stake In Prataap Snacks: हल्दीराम और प्रताप स्नैक्स के बीच बातचीत शुरुआती फेज में है और फिलहाल वैल्यूएशन पर चर्चा नहीं की गई है। हालांकि यह डील प्रताप के मौजूदा शेयर प्राइस से प्रीमियम पर हो सकती है।
हल्दीराम प्रताप स्नैक्स में हिस्सेदारी खरीद सकती है
- प्रताप स्नैक्स में अधिकांश हिस्सेदारी खरीद सकती है हल्दीराम
- प्रताप स्नैक्स के शेयर में आई तेजी
- 10 फीसदी से अधिक हुआ मजबूत
ये भी पढ़ें -
शुरुआती फेज में है बातचीत
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार हल्दीराम और प्रताप स्नैक्स के बीच बातचीत शुरुआती फेज में है और फिलहाल वैल्यूएशन पर चर्चा नहीं की गई है। हालांकि यह डील प्रताप के मौजूदा शेयर प्राइस से प्रीमियम पर हो सकती है।
हल्दीराम कम से कम 51% की हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है, लेकिन अंतिम फैसला अभी नहीं किया गया है।
येलो डायमंड के लिए फेमस है प्रताप स्नैक्स
प्रताप अपने येलो डायमंड ब्रांड के चिप्स के लिए फेमस है। ये पेप्सी के लेज़ ब्रांड और अन्य स्नैक ब्रांड से मुकाबला करती है। वेंचर कैपिटल फर्म पीक एक्सवी पार्टनर्स, जिसे पहले सिकोइया कैपिटल के नाम से जाना जाता था, के पास प्रताप स्नैक्स की लगभग 47% हिस्सेदारी है और वह प्रताप में अपनी हिस्सेदारी पूरी तरह से खत्म करना चाहती है।
कितना था रेवेन्यू
प्रताप ने 2017 में शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की और पिछले साल इसका सालाना रेवेन्यू लगभग 1662 करोड़ रु था। कंपनी रोजाना अपने नमकीन स्नैक्स के 1.2 करोड़ से अधिक पैकेट बेचती है, जिनकी कीमत 5 रुपये से शुरू होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited