होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Haldiram-Temasek Deal: आखिरकार हल्दीराम को मिल गया खरीदार ! सिंगापुर की टेमासेक करेगी ₹8000 Cr का निवेश

Haldiram-Temasek Deal: हल्दीराम स्नैक्स फूड ने रविवार को सिंगापुर हेडक्वार्टर वाली ग्लोबल इंवेस्टमेंट फर्म टेमासेक को रणनीतिक निवेश भागीदार (Strategic Investment Partner) घोषित किया, जिसके तहत टेमासेक हल्दीराम में इक्विटी हिस्सेदारी खरीदेगी।

Haldiram-Temasek DealHaldiram-Temasek DealHaldiram-Temasek Deal

हल्दीराम को मिल गया खरीदार

मुख्य बातें
  • हल्दीराम को मिल गया खरीदार
  • सिंगापुर की टेमासेक करेगी निवेश
  • ₹8000 Cr का कर सकती है निवेश

Haldiram-Temasek Deal: हल्दीराम स्नैक्स फूड ने रविवार को सिंगापुर हेडक्वार्टर वाली ग्लोबल इंवेस्टमेंट फर्म टेमासेक को रणनीतिक निवेश भागीदार (Strategic Investment Partner) घोषित किया, जिसके तहत टेमासेक हल्दीराम में इक्विटी हिस्सेदारी खरीदेगी। घोषणा में हिस्सेदारी बिक्री की डिटेल का खुलासा नहीं किया गया। टेमासेक हल्दीराम स्नैक्स फूड में करीब 10% हिस्सेदारी 8,000 करोड़ रुपये के करीब में खरीद रही है, जिसकी वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर है।

ये भी पढ़ें -

भारत में सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी कंज्यूमर डील

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार यह भारत में सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी कंज्यूमर डील है। एथनिक स्नैक्स बनाने वाली हल्दीराम बीकाजी फूड्स, बीकानेरवाला, पेप्सिको और आईटीसी जैसी अन्य कंपनियों के साथ मुकाबला करती है।

End Of Feed