Haldiram IPO Coming Soon: आपका फेवरेट हल्दीराम लाएगा IPO, नमकीन-मीठे के बाद शेयरों का लगेगा तड़का !

Haldiram IPO Coming Soon: गंगा बिशन अग्रवाल ने 1937 में राजस्थान के बीकानेर में हल्दीराम की शुरुआत की थी, जिसका बिजनेस आज दिल्ली और नागपुर गुटों में बंट गया है। हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल का नेतृत्व नागपुर गुट करता है, जबकि हल्दीराम स्नैक्स का नेतृत्व दिल्ली गुट करता है।

आपका फेवरेट हल्दीराम लाएगा IPO

मुख्य बातें
  • हल्दीराम ला सकती है IPO
  • जल्द हो सकती है पब्लिक
  • दो गुटों में बंटी है कंपनी

Haldiram IPO Coming Soon: मशहूर फूड, मिठाई और स्नैक्स चेन हल्दीराम आईपीओ (IPO) लाने की योजना बना रही है। हल्दीराम स्नैक्स के मालिक आईपीओ लाने की प्रोसेस शुरू करने की संभावना तलाश रहे हैं। आईपीओ लाने का विचार अभी शुरुआती है और कंट्रोलिंग शेयरधारक मांग मूल्य (Asking Price) तय करेंगे और बिक्री के लिए आगे बढ़ेंगे। हल्दीराम की विदेशी निवेशकों को अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना पूरी नहीं हो पाई, जिसके बाद अब कंपनी आईपीओ ला सकती है।

ये भी पढ़ें -

विदेशी निवेशकों ने भेजे थे हल्दीराम को प्रस्ताव

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार हल्दीराम आईपीओ ला सकती है। बता दें कि हल्दीराम को मई में ब्लैकस्टोन के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से हिस्सेदारी खरीदने के लिए आवेदन मिले थे, जिसमें अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और जीआईसी पीटीई शामिल थे। साथ ही इसे बैन एंड कंपनी और टेमासेक होल्डिंग्स पीटीई के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से भी बोलियाँ मिली थीं।

End Of Feed