Haldiram Namkeen: बिक सकता है आपका फेवरेट हल्दीराम, जानें फिर कौन खिलाएगा देश को नमकीन-भुजिया

Haldiram Namkeen: 87 साल पुरानी हल्दीराम भारत की सबसे बड़ी स्नैक और कंविनियन्स फूड कंपनी है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ब्लैकस्टोन के नेतृत्व में ये ग्रुप हल्दीराम की 74-76% हिस्सा खरीदना चाहता है। हल्दीराम की वैल्यू 8-8.5 अरब डॉलर (66,400-70,500 करोड़ रुपये) के करीब आंकी गई है।

बिक सकता है आपका फेवरेट हल्दीराम

मुख्य बातें
  • बिक सकता है हल्दीराम स्नैक
  • ब्लैकस्टोन ने ग्रुप में दाखिल की बिड
  • 100 देशों में फैला है हल्दीराम का कारोबार
Haldiram Namkeen News: नमकीन शब्द सुनते ही जहन में हल्दीराम का नाम आता है। 87 साल पुराना ब्रांड घर-घर में फेमस है। मगर अब ये कंपनी बिक सकती है। दरअसल दुनिया के सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी फंड ब्लैकस्टोन, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) और सिंगापुर के जीआईसी (GIC) ने मिलकर हल्दीराम स्नैक्स फूड (Haldiram Snacks Food Pvt Ltd) को खरीदने के लिए पिछले हफ्ते प्रस्ताव पेश किया है। इन्होंने मिलकर कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक नॉन-बाइंडिंग बिड सबमिट की है। अग्रवाल परिवार का दिल्ली और नागपुर वाला संयुक्त पैकेज्ड स्नैक्स और फूड कारोबार हल्दीराम स्नैक्स फूड के अंडर है।
ये भी पढ़ें -

सबसे बड़ी स्नैक कंपनी हल्दीराम

87 साल पुरानी हल्दीराम भारत की सबसे बड़ी स्नैक और कंविनियन्स फूड कंपनी है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ब्लैकस्टोन के नेतृत्व में ये ग्रुप हल्दीराम की 74-76% हिस्सा खरीदना चाहता है। हल्दीराम की वैल्यू 8-8.5 अरब डॉलर (66,400-70,500 करोड़ रुपये) के करीब आंकी गई है।
End Of Feed